Deepika Padukone Name In Drug Connection: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Case) केस में रोज एक नया खुलासा हो रहा है। एक्टर के केस में जब से ड्रग कनेक्शन सामने आया है रोज एक नए नाम के खुलासे हो रहे हैं। इस बार बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम सामने आया है। एनसीबी की जांच में पहले श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के नाम सामने आए थे। वहीं अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस जांच में सामने आया है। दरअसल दीपिका का नाम एक चैट के जरिए सामने आया हैं।
बता दे, एनसीबी की जांच पड़ताल में जया साहा (Jaya Saha) की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत के चैट्स सामने आए है। जया साहा सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर थीं जिनसे एनसीबी लगातार पूछताछ कर रही है। जया की Whatsapp चैट में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं।
बॉलीवुड ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी जांच के दौरान दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया है। दीपिका पादुकोण का एक चैट भी मिला है जिसमें दीपिका जया शाह की कंपनी क्वान की मैनेजर करिश्मा से बात कर रही हैं। इस मामले में अब करिश्मा को एनसीबी ने समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
ये भी पढ़े: Bollywood Drug Angle: श्रद्धा कपूर के साथ जया साहा की चैट आई सामने, मंगा रही थीं CBD ऑयल
इतना ही नहीं इस चैट खुलासे में नम्रता शिरोडकर का नाम भी सामने आ रहा है। ड्रग्स के बारे में एक एक्ट्रेस पूछ रही है जिसका नम्बर N के नाम से दिखा रहा है। इस N नाम को एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसमें लिखा है कि तुमने मुझे प्रॉमिस किया था की मुझे अच्छा MD बॉम्बे में दोगी और हम साथ मे पार्टी करेंगे। फिर एक्ट्रेस ने कहा मुझे सच में एक ब्रेक की जरूरत है। जया की तरफ से कहा गया कि तुम मुझे एक पैडलर बना रही हो। फिर भी तुम्हारी विश मेरे लिए कमांड है।