‘Maine Pyar Kiya’ के लिए Salman Khan ही सही चॉइस थे, ‘’मैं नहीं’’: Deepak Tijori

दीपक तिजोरी ने बताया कि फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए उन्होंने ने भी ऑडिशन दिया था,लेकिन उन्हें इस फिल्म के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था

Maine Pyar Kiya: बॉलीवुड में 90 के दशक में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे  दीपक तिजोरी कई सालों बाद फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। वे फिल्म इत्तर से बडे़ पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। दीपक इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर वीणा बख्शी द्वारा निर्देशित किया गया है।

इसी बीच दीपक तिजोरी ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) से जुड़ी कुछ अनकही बातें साझा की है। दीपक ने हाल में अपनी फिल्म ‘इत्तर’ को लेकर एक मीडिया इंटरव्यू में सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। 

दीपक ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि, ‘’मैंने और सलमान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए साथ ही में ऑडिशन दिया था। सूरज बड़जात्या को हम दोनों का ऑडिशन पसंद आया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए सलमान खान को चुना था। उन्हें प्रेम के किरदार के लिए सलमान खान बिल्कुल फिट लगे थे।’’

इसी पर आगे बातचीत करते दीपक ने कहा कि,  ‘’जब सूरज जी ने इस फिल्म के लिए सलमान खान को साइन कर लिया था, तब उन्होंने मुझे इस बात की जानकारी भी दी थी उन्होंने मुझे फोन कर बताया कि उन्होंने प्रेम के किरदार के लिए सलमान को चुन लिया है। उन्होंने ने मुझे सलमान खान के चुने जाने का कारण भी बताया था।’’

दीपक ने आगे बताया कि सूरज ने सलमान खान को ही क्यों इस फिल्म के लिए चुना। दीपक ने कहा कि, ‘’सूरज ने मुझे बताया कि आप दोनों का ऑडिशन काफी अच्छा है, लेकिन सलमान इस फिल्म के लिए काफी फिट बैठ रहे हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म है और लवर बॉय के रूप में सलमान खान बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं। मुझे एक लव-स्टोरी बनानी है और फिल्म में काफी रोमांस है,तो हिसाब से सलमान खान काफी सही बैठ रहे हैं।’’

इसके बाद दीपक ने बताया कि सलमान ही इस फिल्म के लिए सही चॉइस थे। दीपक ने कहा कि, ‘’सलमान ही प्रेम के किरदार के लिए सही चॉइस थे, मैं नहीं। इस फिल्म का मेरे हाथ से निकल जाने का मुझे कोई गम नहीं है, क्योंकि इस फिल्म के लिए मैं सही चॉइस नहीं था।’’

ये भी पढ़ें: Milind Soman  ने 57 साल की उम्र में रनिंग में जीता गोल्ड मेडल, अपनी पत्नी के लिए बोली यह बात 

ताज़ा ख़बरें