Dalip Tahil ने कहा कि Baazigar को कोई  खरीदना नहीं चाहता था, लेकिन SRK  को फिल्म पर पूरा विश्वास था

साल 1993 में आई हिट फिल्म ‘बाजीगर’ के अभिनेता दिलीप ताहिल ने बताया है कि इस फिल्म को पहले कोई भी खरीदने को तैयार नहीं था।

Dalip Tahil Says Nobody Wanted To Buy SRK’s  Baazigar: साल 1993 में आई शाहरुख खान की हिट फिल्म ‘बाजीगर’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी काफी बड़ी हिट साबित हुई थी। हालांकि, शुरुआत में शाहरुख खान की इस फिल्म एक अलग प्रकार की कहानी के चलते को कोई भी ड्रिस्ट्रीब्यूटर खरीदना नहीं चाहता था। लेकिन शाहरुख खान और फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान को पूरा विश्वास था कि यह फिल्म हिट साबित होगी। इस बात का खुलासा इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप ताहिल ने किया है। 

दिलीप जिन्होंने इस फिल्म में मदन चोपड़ा का किरदार निभाया था, इसके बारे में ‘राजश्री अनपल्ग्ड’ को  बताते हुए उन्होंने कहा कि, ‘’इस फिल्म के ट्रायल हुए, लेकिन इस फिल्म के ट्रायल पर लोग भागते थे। ट्रायल पर अब्सास-मस्तान, प्रोड्यूसर रतन जैन, शाहरुख और मैं खड़े हुए करते थे। कोई भी इस फिल्म को खरीदने के लिए तैयार नहीं होता था। सब पिक्चर देखने के बाद पतली गली निकल पड़ते थे। तो जो प्रोड्यूसर हैं उन्हें महसूस होने लगा है कि भईया यह तो बहुत गड़बड़ है पिक्चर, क्योंकि सबका कहना था कि यार हीरो तो इस पिक्चर में हीरोइन का मर्डर करता है, मतलब लड़की को धकेल देता है छत से, कैसे चलेगी यह पिक्चर?हीरो आपका कातिल है।’’

आगे दिलीप ने बताया कि शाहरुख को इस फिल्म को लेकर पूरा विश्वास था। दिलीप ने कहा कि, ‘’लेकिन अब्बास-मस्तान और शाहरुख एक सेकेण्ड भी नहीं डरे और शाहरुख शुरु से बोलता था कि यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित होगी।  और हुआ भी यही, बाजीगर इतनी बड़ी हिट हुई लोग आज भी मुझे मदन चोपड़ा ही बोलते हैं आजतक, वो नाम हटा ही नहीं पाया मैं। सोचा नहीं था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी और शाहरुख का करियर भी वहीं से बदल गया।’’ 

इसके अलावा दिलीप ताहिल ने यह भी बताया है कि ‘बाजीगर’ में शूटिंग में भी काफी मजा आया था। दिलीप ने बताया है उन्होंने शाहरुख के साथ इस फिल्म की शूटिंग का पूरा लुत्फ उठाया था।

ये भी पढ़ें: Jawan 2 की संभावना पर Sanya Malhotra ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मुझे भी सीक्वल में कास्ट किया जाए

ताज़ा ख़बरें