Dalip Tahil ने रेप सीन में  Jaya Prada से थप्पड़ खाने वाले हादसे की सच्चाई बताई, बोले मैं जया जी की काफी इज्जत करता हूं, डायरेक्टर्स मुझसे बोला करते थे कि हीरोइन के साथ ऐसा करो..

दलीप ताहिल ने जया प्रदा के साथ एक इंटीमेट सीन में थप्पड़ खाने वाली अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।

Dalip Tahil Reacts  On Getting Slapped By Jaya Prada: बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता दलीप ताहिल जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई निगेटिव रोल निभाए हैं, उनका फिल्म बाजीगर का मदन चोपड़ा वाला किरदार आज भी लोगों को याद रहता है। दलीप जिन्होंने 80s और 90s के दशक में कई ऐसे फिल्में की थी, जिनमें उन्हें हीरोइन्स के साथ इंटीमेट और रेप सीन करने पड़े थे। इसी दौरान दलीप को लेकर कई अफवाहें उड़ी थी कि जया प्रदा के साथ रेप सीन करते वक्त वे भावनाओं में बह गए थे और जिसके चलते जया ने उन्हें जोरदार  थप्पड़ मार दिया था। अब इसी बात दलीप ताहिल ने खुद प्रतिक्रिया दी है और इन खबरों को झूठा बता दिया है। 

दलीप ताहिल ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन से बातचीत करते हुए इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि, ‘’जब मैंने यह खबर पढ़ी थी, तो मैं खुद हैरान रह गया था कि, मैं जया प्रदा जी की खुद इतनी इज्जत करता हूं  और एक सबसे ज्यादा सुंदर अभिनेत्री हैं। तो मैं खुद सोच रहा था कि यह कौन सी फिल्म है जो मैंने जया जी के साथ की है, जिसमें यह हुआ था। और मुझे तो याद ही नहीं आया कि मैंने जया जी के साथ पिक्चर ही कौन सी की, मैंने जया जी के साथ पिक्चर ही नहीं कि मेरे हिसाब से। अगर आप उस फिल्म के बारे में बता सकते हैं, तो मैं मान लूंगा कि मैंने जया जी के साथ ऐसा कोई सीन किया है। मैंने आजतक उनके साथ स्क्रीन साझा नहीं की है। तो मुझे पता नहीं है कि यह खबरें कहा से उड़ी।’’

इसके अलावा दलीप ने यह भी बताया कि कुछ डायरेक्टर्स ने उन्हें बोला करते थे कि इंटीमेट सीन में हीरोइन के कपड़े वगैरह फाड़ और हम लोग इसे शूट कर लेंगे। लेकिन दलीप ने कभी भी ऐसा नहीं किया है। दलीप ने कहा, ‘’मैं खुद  एक्ट्रेसेस को बता देता था कि डायरेक्ट आपके साथ यह वाला सीन करवाना चाहते है और इसके बारे में आपको पता हैं कि नहीं है। तो मैंने कभी ऐसे जानबूझकर नहीं किए।’’

ये भी पढ़ें: Puru Raajkumar ने Dhadkan में देव का रोल निभाने से कर दिया था मना, Dharmesh Darshan बोले Suniel Shetty की परफॉर्मेंस  देखकर वो हैरान रह गए थे

Latest Posts

ये भी पढ़ें