इस क्रिटिक ने Celina Jaitly को बताया बाप-बेटे के साथ सोने वाली लड़की, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

फिल्म इंडस्ट्री के एक फिल्म क्रिटिक ने अभिनेत्री सेलिना जेटली को लेकर एक विवादित बयान दिया है, जिसपर अभिनेत्री ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Celina Jaitly: नो एंट्री, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी अभिनेत्री सेलिना जेटली पर एक फिल्म क्रिटिक ने विवादित बयान दे दिया है। खुद को फिल्म का इंडस्ट्री का सबसे बड़ा फिल्म क्रिटिक कहने वाले उमैर संधू ने अभिनेत्री सेलिना जेटली की निजी जिंदगी पर एक विवादित बयान दे दिया है।

उमैर संधू ने सेलिना जेटली को बॉलीवुड दो बडे़ बाप-बेटे के साथ सोने का इल्जाम लगा दिया है। उमैर संधू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सेलिना जेटली पर विवादित बयान देते हुए लिखा कि, ‘’#सेलिना जेटली बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) दोनों के साथ कई बार सो चुकी हैं।’’

उमैर के इस विवादित और घटिया बयान पर अभिनेत्री सेलिना जेटली ने भी प्रतिक्रिया दी हैं। सेलिना ने इस ट्विट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’प्रिय श्री संधू आशा है कि इसे पोस्ट करने से आपको एक आदमी बनने के लिए आवश्यक आकार और लंबाई मिली और आपकी नपुंसकता को ठीक करने की उम्मीद है। आपकी समस्या को ठीक करने के और भी तरीके हैं..जैसे डॉक्टर के पास जाना, आप इसे एक बार जरूर आजमाएं! #celinajaitly@TwitterSafetyकृपया कार्रवाई करें।’’

अभिनेत्री सेलिना का पक्ष ट्विटर पर उनके फैंस और यूजर्स ने भी लिया है। फैंस ने भी इस घटिया ट्विट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने इस ट्विट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि, ‘’इसका अकाउंट हटाने के लिए आपको कुछ सख्त कार्रवाई करनी होगी। इसे आसानी से न लें क्योंकि ऐसे लोगों को जीवन भर सबक की जरूरत होती है। उसकी सूचना साइबर क्राइम को दें।’’

वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’शर्म करो थोड़ा तो उपरवाले से डरो बस जो दिल में आया लिख ​​दिया बोल दिया@ सेलिना जेटली जी कि हैप्पी मैरिज लाइफ पर गलत शब्द या लाइन बोलने से लाइफ में क्या असर होगा जो दिल में आया बोल देते हो, यार ऊपरवाले से डरो।’’

ये भी पढ़ें: कुमकुम भाग्य फेम Zeeshan Khan को एक यूजर ने कहा Terrorist, गुस्साए एक्टर ने दिया करारा जवाब

Latest Posts

ये भी पढ़ें