कंफर्म: Imran Khan सात साल बाद Abbas Tyrewala के इस प्रोजेक्ट से एक्टिंग में करेंगे वापसी

बॉलीवुड को बेहतरीन रोमेंटिक-कॉमेडी फिल्में देने वाले इमरान खान अब सात साल बाद एक्टिंग में वापसी करने जा रहे हैं।

Confirm Imran Khan will return to acting with this project: बॉलीवुड को ‘जाने तू… या जाने ना’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसी हिट रोमेंटिक कॉमेडी फिल्में देने वाले अभिनेता इमरान खान का किसी समय बॉलीवुड में जलवा था। लेकिन साल 2015 के बाद इमरान खान बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर नहीं आए। हाल ही में उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर इमरान को एक्टिंग में वापस आने की गुजारिश की थी, जिसपर अभिनेता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वे जल्द ही एक्टिंग में वापसी करने वाले हैं। इसी बीच इमरान खान के कमबैक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

न्यूज 18 शोशा के अनुसार इमरान खान अब ओटीटी से अपना कमबैक करते हुए नजर आयेंगे। इमरान खान  फिल्म ‘जाने तू… या जाने ना’ के डायरेक्टर अब्बास टायरवाला की वेब-सीरीज में नजर आयेंगे। यह एक स्पाई-ड्रामा एक्शन सीरीज होगी। इस सीरीज में  इमरान को एक इंटेलीजेंस ऑफिसर  के रूप में नजर आयेंगे। यह एक रफ एंड टफ रोल हैं। इमरान पहली बार अपने एक्टिंग करियर में इस तरह के रोल में नजर आयेंगे। इस स्पाई-ड्रामा एक्शन वेब-सीरीज की कहानी साउथ एशिया पर आधारित होगी। 

इमरान कई दिनों से एक अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में थे और अब जाकर उन्हें यह वेब-सीरीज मिली है। इस सीरीज को अब्बास टायरवाला ही डायरेक्ट करेंगे। इस सीरीज के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू हो गया है। सीरीज की शूटिंग इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है। इस सीरीज को एक बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा। इस सीरीज को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जायेगी। 

बता  दें कि, इमरान ने साल 2008 में ‘जाने तू..या जाने ना’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद इमरान खान ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हो पाई। इमरान आखिरी बार साल 2015 में आई फिल्म  ‘कट्टी बट्टी’ में नजर आए थे, इस फिल्म में उनके अपोजिट कंगना रनौत थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के बाद इमरान किसी भी फिल्म में नहीं नजर आए। 

ये भी पढ़ें: Hrithik Roshan की गर्लफ्रेंड Saba Azad ने अभिनेता के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बोला, लोगों को दूसरों की लाइफ में ज्यादा रुचि है

ताज़ा ख़बरें