Chris Hemsworth In Mahesh Babu’s Film : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। वह आने वाले दिनों में अपनी दमदार फ़िल्मों से दर्शकों को इंटरटेन करते हुई नजर आएंगे। अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए महेश बाबू ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ हाथ मिला लिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) हैं, जिसको लेकर काफी बज बना हुआ है। बीते दिन खबरें सामने आ रही थी कि महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी में हॉलीवुड स्टार की एंट्री होने वाली है।
जहां दर्शक महेश बाबू की फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। वही अब खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि महेश बाबू की फिल्म एसएसएमबी 29 (SSMB 29) में थोर फेम हॉलीवुड सुपर स्टार क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) नजर आने वाले हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में उनका कैमियो होनेवाला हैं। ऐसे में हॉलीवुड सुपरस्टार और महेश बाबू के फैंस यकीनन खुश हो जाएंगे।
इस फिल्म को लेकर महेश बाबू (Mahesh Babu) के फैंस में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। आरआरआर के बंपर सक्सेस के बाद एस एस राजमौली की लोकप्रियता न सिर्फ भारत में ही बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक काफी बढ़ गई है। उनकी इस फिल्म को वर्ल्ड लेवल में पहचान मिली। इस फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स द्वारा भी काफी पॉजिटिव रिव्यूज मिले थे। ऐसे में अब महेश बाबू और एस एस राजमौली को जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
या भी पढ़ें : Chunky Panday के बर्थडे में Salman Khan से लेकर Jackie Shroff का दिखा जबरदस्त स्वैग