Adipurush के डायलॉग्स में हुआ सुधार, जानें फिल्म के किन-किन डायलॉग्स में सुधार किया गया है?

फिल्म आदिपुरुष के कुछ डायलॉग्स में सुधार कर दिया गया है, इस फिल्म के डायलॉग्स जिनपर काफी बवाल खड़ा हो गया था उनमें सुधार कर दिए गए हैं।

Changes made in the dialogues of Adipurush: फिल्म आदिपुरुष जिसको लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म के वीएएफक्स और डायलॉग्स को लेकर लोगों में काफी रोष देखने को मिला है। दर्शकों को फिल्म के डायलॉग बिल्कुल भी पसंद नहीं आए। दर्शकों के अनुसार इस फिल्म के डायलॉग बिल्कुल सड़कछाप और निम्न स्तर के है। दर्शकों का आक्रोश देखने के बाद फिल्म के मेकर्स ने डायलॉग्स में अब सुधार किया है। 

सूत्रों से पता चला है कि फिल्म के डायलॉग्स में सुधार किया गया है और फिल्म का अपडेटेड वर्जन अब सिनेमाघरों में दिखया जा रहा है। फिल्म के डायलॉग्स जिनमें सुधार किया गया है, वे नीचे दिए गए हैं:

1.’कपड़ा तेरे बाप का, तो जलेगी भी तेरे बाप की’ को अब बदलकर ‘कपड़ा तेरी लंका का,तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया है।

2.’तू अंदर कैसे घुसा… तू जानता भी है कौन हूं मैं’ को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे… तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है।

3.’मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को लंबा कर दिया, भरा पड़ा है’ को अब बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेषनाग को समाप्त कर दिया, भरा पड़ा है’ कर दिया गया है।

4.’जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे’ को अब बदलकर ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका में आग लगा देंगे’ कर दिया गया है। 

अब देखना होगा कि दर्शकों को बदलाव किए गए इन डायलॉग्स से कितनी संतुष्टि होती है। बात करें, फिल्म के बिजनेस की तो इस फिल्म को ओपनिंग तो काफी दमदार मिली, लेकिन अब फिल्म की कमाई पर असर पड़ा रहा है। फिल्म ने बीते मंगलवार सिर्फ पांच करोड़ रुपए की ही कमाई की है। यह फिल्म अब फ्लॉप होने के कगार पर है, क्योंकि दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग ही नहीं बल्कि फिल्म में जिस तरह से किरदारों को प्रस्तुत किया गया है वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है। 

ये भी पढ़ें: जब Aamir Khan ने महाभारत और रामायण पर फिल्म बनाने पर बोला कि, ”आपको फिल्म नहीं बनानी है बल्कि यज्ञ करना होगा”

ताज़ा ख़बरें