Preeti Jhangiani On Nepotism: मोहब्बतें गर्ल प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) को भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा था। हाल ही में प्रीति ने लहरें नेटवर्क से खास बातचीत में यह बताया की “बॉलीवुड में नेपोटिज्म पहले भी था, आज भी है, पर भविष्य में नहीं रहेगा।” इस खास बातचीत में प्रीति ने बताया कि कैसे नेपोटिज्म के चलते उन्हें कुछ फिल्मों से हटा दिया गया था। जिसके चलते प्रीति के बॉलीवुड जर्नी में एक ही सुपरहिट फिल्म शामिल है, और वह है मोहब्बतें (Mohabbatein)।
बात मोहब्बतें की करें तो, आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के निर्देशन में बनी फिल्म मोहब्बतें आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)और अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा थे। और इनके अलावा फिल्म में जुगल हंसराज (Jugal Hansraj), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), उदय चोपड़ा (Uday Chopra), किम शर्मा (Kim Sharma), जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill), और प्रीति झंगियानी भी थे.
वेल नेपोटिज्म को लेकर और क्या कहा अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने जानने के लिए वीडियो पूरा जरूर देखें.