Preeti Jhangiani का हुआ था प्रशिक्षण फिल्म Mohabbatein के लिए | Exclusive

निर्देशक आदित्य चोपड़ा अपने फिल्म मोहब्बतें को सबसे बेस्ट बनाना चाहते थे। इसलिए आदित्य चोपड़ा ने अभिनेत्री प्रीति झंगियानी की ट्रेनिंग कर वाई थी फिल्म के पहले।

Preeti Jhangiani Training For Mohabbatein: मोहब्बतें गर्ल यानी कि प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) को लेनी पड़ी थी ट्रेनिंग फिल्मों में काम करने से पहले। प्रीति झंगियानी ने हाल ही में लहरें नेटवर्क से खास बातचीत की। जिस बातचीत के दौरान प्रीति ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षित किया गया था फिल्म मोहब्बतें (Mohabbatein) के पहले। फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) अपने फिल्म मोहब्बतें को सबसे बेस्ट बनाना चाहते थे। इसलिए आदित्य चोपड़ा ने उदय चोपड़ा (Uday Chopra), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), जुगल हंसराज (Jugal Hansraj), किम शर्मा (Kim Sharma), जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) और प्रीति झंगियानी की ट्रेनिंग करवाई थी।

लहरें नेटवर्क से खास बातचीत के दौरान प्रीति ने यभी बताया कि उन्हें यशराज फिल्म्स ने कैसे साइन किया। और कैसे वह बनी फिल्म मोहब्बतें का हिस्सा। अंत में प्रीति झंगियानी ने राजश्री फिल्म्स से लेकर यशराज फिल्म्स तक के अपने सफर के बारे में भी बताया। फिल्म मोहब्बतें के प्रशिक्षण को लेकर और क्या कहा प्रीति झंगियानी ने जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े:Vidyut Jammwal स्टारर ’सनक’ के निर्देशक Kanishk Verma: “हॉलीवुड में होस्टेज ड्रामा बहुत लोकप्रिय जॉनर है!”

Latest Posts

ये भी पढ़ें