Bollywood Expensive Divorce: बॉलीवुड के इन पॉपुलर कपल का तलाक रहा सबसे महंगा, एलुमनी अमाउंट जानकार उड़ जाएंगे आपने होश

Bollywood's Most Expensive Divorce - बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह बेहद ही आम सी बात हो गई है की शादी करना और फिर सालों बाद तलाक लेकर अलग हो जाना। ऐसे में बॉलीवुड के इन सितारों को उनका तलाक पड़ा सबसे ज्यादा महंगा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Bollywood Most Expensive Divorce – बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलिब्रिटीज की शादियां जितनी सुर्खियां बटोरती हैं उतनी ही सुर्खियां उनके तलाक (Divorce) भी बटोरते हैं। इंटरेस्टिंग बात आपको बता दे कि डाइवोर्स लेते वक़्त इन सेलेब्स की एक्स वाइफ ने एलिमनी के तौर पर मोटी रकम मांगी। यह एलिमनी की भी काफी चर्चा रही हैं। सेलेब्स को तलाक के बदले तगड़ी एलिमनी चुकानी पड़ गई। आइए जानते हैं इन सेलेब्स के बारें में जिनका डाइवोर्स था सबसे महंगा। 

1. ऋतिक रोशन -सुजैन खान 

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान की 14 साल पुरानी शादी साल 2014 में खत्तम हुई |इन दोनों ने एक दूसरे से डाइवोर्स (Divorce) लिया। एलिमनी में सूजन खान ने ऋतिक रोशन से मोटी रकम मांगी थी। हालांकि एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्वीट कर इन बातों को अफवाह बताया था। ऐसे में इन दोनों के डाइवोर्स में सुजैन के एलिमनी को लेकर कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया था। 

2. सैफ अली खान – अमृता सिंह

बॉलीवुड के नवाब कहे जानेवाले एक्टर सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस अमृता सिंह का साल 2004 में तलाक हुआ। तभी एलिमनी में अमृता सिंह ने सैफ अली खान से 5 करोड़ रुपये मांगे थे। एक्ट्रेस अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद एक्टर सैफ अली खान ने 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की।

3. संजय दत्त -रिया पिल्लई

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त ने साल 1998 में अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई को तलाक दिया था। रिया से तलाक के बाद आज भी वह उनका खर्चा उठा रहे हैं। इसके अलावा एलिमनी में संजय दत्त ने रिया पिल्लई को सी-फेसिंग अपार्टमेंट और लग्जरी कार भी दी थी। 

4. करिश्मा कपूर – संजय कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने साल 2016 में बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक ले लिया था। तभी उनके दोनों बच्चों के नाम पर संजय कपूर ने 14 करोड़ का बॉन्ड खरीद कर दिया था। इसके अलावा आपको बता दे कि एलिमनी के रूप में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को संजय के पिता का एक घर भी दिया था। 

5. फरहान अख्तर – अधुना भबानी

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का अपनी पत्नी अधुना के साथ साल 2016 में डाइवोर्स (Divorce) हुआ। तभी अधुना भबानी को एक्टर फरहान ने मंथली एलिमनी के बजाए एक मुश्त एलिमनी दी थी। लेकिन इसका खुलासा नहीं हुआ की आखिर उन्होंने कितनी रकम दी थी। वही रिपोर्ट्स के मुताबिक तो ऐसा कहा जाता हैं कि एक्टर फरहान अख्तर ने अधुना को एलिमनी के साथ 10,000 स्क्वायर फ़ीट का बंगला विपाशना भी दिया था। 

ये भी पढ़ें – Kangana Ranaut KISSES Shivam Sharma – इस लड़के पर आया कंगना रनौत का दिल, सरेआम कर दिया किस!

Latest Posts

ये भी पढ़ें