Bobby Deol ने Animal में अपने भाई की मौत की खबर वाले इमोशनल सीन के लिए इस व्यक्ति को किया था याद

फिल्म एनिमल में अपने भाई की मौत की खबर को पाने वाले इमोशनल सीन के लिए बॉबी ने अपने एक बहुत ही करीबी व्यक्ति को याद किया था।

Bobby Deol Remembered This Person For  Emotional Scene In Animal: बॉबी देओल इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल की सफलता का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। इस फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग से दर्शक काफी प्रभावित हुए है। इस फिल्म में बॉबी ने अबरार के किरदार में एक भी डायलॉग बोले बिना सभी का दिल जीत लिया है। इस फिल्म में बॉबी के ज्यादातर सीन्स फैंस को काफी पसंद आए है, लेकिन में फिल्म में उनकी शादी वाला सीन काफी इमोशनल और साथ ही साथ काफी वायलेंट भी था।

बॉबी अपनी शादी वाले सीन में जिस तरह से रोते हैं, वो सीन सच में दर्शाता है कि बॉबी को कितना दुख पहुंचा है। इस सीन में बॉबी अपनी भाई की मौत की खबर पाकर रोने लगते हैं। इसी सीन के लिए बॉबी देओल ने अपने भाई सनी देओल के बार में सोचा था। बॉबी ने सनी को ध्यान में रखकर यह  सीन किया, जिससे यह सीन इतना रियल लगा। बॉबी ने इसके बारे में आईड्रीम मीडिया को बताते हुए कहा कि, ‘’यह सीन एक उस व्यक्ति के बारे में था जो अपने भाई को खो देता है। एक्टर एक सीन के लिए अपने खुद के असल अनुभव को लाते हैं, ताकि इमोशन आ पाए। मेरे लिए मेरे बड़े भाई सबकुछ हैं। इसीलिए इस सीन में मैंने अपने भाई के बारे में सोचा और इसलिए यह सीन इतना अच्छा हुआ।’’

बात करें फिल्म एनिमल के बॉक्स ऑफिस की, तो इस फिल्म ने पिछले 10 दिनों में 700 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। यह बिजनेस वर्ल्डवाइड लेवल पर हुआ है। इसके अलावा एनिमल ने भारत में 400 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेड एनालिस्ट की माने, तो यह फिल्म वर्ल्डवाइड लेवल पर 1000 करोड़ रुपए से अधिक तक का बिजनेस कर सकती है। अगर यह फिल्म 1000 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस करती है, तो यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी दो हिट फिल्में ‘जवान’ और ‘पठान’ के नेट बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:  पहले Nana Patekar और इस एक्टर के साथ बनने वाले थी Main Khiladi Tu Anari, लेकिन फिर…

ताज़ा ख़बरें