Bobby Deol ने Animal में अपने कम स्क्रीनटाइम पर बोला कि मैं भी फिल्म में ज्यादा सीन्स चाहता था, लेकिन…

फिल्म एनिमल में कम स्क्रीनटाइम होने पर बॉबी देओल ने अपने विचार व्यक्त किए हैं।

Bobby Deol On His Less Screen Time In Animal: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता बॉबी देओल ने ‘एनिमल’ में अपनी लगभग 15 मिनट की परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फैंस इस फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग से काफी प्रभावित हुए है। फिल्म में बॉबी ने अबरार का किरदार निभाया है, जोकि फिल्म का मुख्य विलेन है। इस फिल्म में बॉबी का स्क्रीनटाइम बहुत ही कम है, लेकिन वे पूरी तरह से रणबीर कपूर पर भारी पड़े हैं। हालांकि, बॉबी के कुछ फैंस नाराज है कि फिल्म में उनका रोल थोड़ा और लंबा होना चाहिए था। इसी बीच बॉबी ने भी फिल्म में अपने कम स्क्रीनटाइम पर अपने विचार साझा किए हैं। 

बॉबी ने इस बारे में PTI से बातचीत करते हुए कहा कि,  “यह रोल  की लंबाई की बात नहीं है, यह उस प्रकार का कैरेक्टर है जिसमें बहुत अधिक सार है। मैं भी चाहता था कि मेरे पास और सीन होते, लेकिन जब मैंने फिल्म साइन की, तो मुझे पता था कि मेरे पास यही है। मेरे जीवन के उस मोड़ पर, मैं भगवान का आभारी था कि मुझे संदीप द्वारा यह भूमिका निभाने का मौका दिया गया। मुझे पता था कि मेरे पास केवल 15 दिन का काम है और मैं पूरी फिल्म के दौरान वहां नहीं रहूंगा। मुझे यकीन था कि लोग मुझ पर ध्यान देंगे, लेकिन मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि इतना प्यार, सराहना और स्नेह मिलेगा। यह वाह जैसा है! यह आश्चर्यजनक है।’’

बता दें कि, फिल्म में बॉबी ने अबरार को रोल में जान से डाल दी है। फिल्म में बॉबी काफी खतरनाक नजर आए हैं। फिल्म में बॉबी का एक भी डायलॉग नहीं है, लेकिन फिर भी बॉबी ने समा बांधकर रख दिया। जब फिल्म में बॉबी की एंट्री हुई, तो सिनेमाघरों में फैंस ने खूब सीटियां  मारी और तालियां बजाई। हालांकि, बॉबी ने एनिमल के सीक्वल एनिमल पार्क में अपने होने के संकेत दिए है, तो हो सकता है कि सीक्वल में बॉबी के कुछ ज्यादा सीन्स देखने को मिले।  

ये भी पढ़ें: फैंस के लिए खुशखबरी Bobby Deol, Animal 2 (Animal Park) में भी आयेंगे नजर, अभिनेता ने खुद दिया इतना बड़ा संकेत

Latest Posts

ये भी पढ़ें