BB14 2nd Contestant Video Revealed: कोरोना महामारी के बीच आज से 4 दिन बाद यानी 3 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) ऑनएयर होने वाला है। हालही में शो में जाने वाले पहले कंटेस्टेंट कौन होंगे इस बात का खुलासा कर दिया गया है, वहीं अब दूसरे कंटेस्टेंट की झलक भी मेकर्स ने अपने फैंस को दिखा दी है। शो में पहले कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलिवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) के बेटे जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu)शो में एंट्री लेने वाले है, इस बात की पुष्टि पहले ही हो गई है। दरअसल, बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें सलमान खान (Salman Khan) द्वारा इंट्रोड्यूज भी करवा दिया गया है। अब बारी है दूसरे कंटेस्टेंट की।
अब हालही में मेकर्स ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है उसमें एक एक्ट्रेस नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन वो ‘साकी-साकी’ गाने पर थिरकती नजर आ रही है। वीडियो में एक्ट्रेस की आंखों की एक झलक दिखाई गई है। वीडियो सामने आने के बाद फैंसत थोड़ा कन्फ्यूज़्ड हो गए हैं, कोई इन्हें ‘नागिन’ एक्ट्रेस अदा ख़ान (Adaa Khan) बता रहा है तो की सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) तो कोई साउथ फिल्मों की स्टार निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) का अंदाज़ा लगा रहे हैं, कि ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि निक्की तम्बोली हैं। वैसे अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक निक्की तम्बोली का नाम कन्फर्म ही बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि बिग बॉस को शुरू होने में अब बस 4 ही दिन बाकी हैं। फैंस शो को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। माना जा रहा है कि इस बार शो और भी धमाकेदार होने वाला हैं, क्योंकि इस बार सीन पलटने वाला है। बिग बॉस में कौन से कंटेस्टेंट्स जा सकते हैं उनके नाम भी लगभग कन्फर्म हो चुके हैं। जो इस बार शो का हिस्सा बनेगें वो कंटेस्टेंट्स हैं, ‘जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), एजाज़ खान (Ajaz Khan), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , शहजाद देओल (shehzad deol)। पहले जिया मानके का भी नाम कन्फर्म माना जा रहा था, लेकिन लेटेस्ट अपडेट है कि जिया और मेकर्स के बीच डील पर बात नहीं बनी इसलिए जिया बिग बॉस में नहीं जा रही हैं। वैसे एक वीडियो भी लीक हुआ है जिसमें राधे मां बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं।