Anek Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अक्सर अपनी दमदार फिल्मों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। आयुष्मान खुराना अपनी सब्जेक्टिव फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। हमेशा अपने कॉमेडी जॉनर की फिल्में देनेवाले एक्टर आयुष्मान खुराना इस बार सीरियस एंड देशभक्ति फिल्म से दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘अनेक’ का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया हैं। यह ट्रेलर देखने में काफी दमदार हैं। वही इसे ऑडियंस से भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
बात करे अगर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ के ट्रेलर के बारें में तो इस फिल्म में एक्टर एक अंडर कवर पोलिसवाले की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में आयुष्मान खुराना की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही हैं। वही इस ट्रेलर में आयुष्मान देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। अनेक फिल्म में एक्टर नार्थ ईस्ट और वहां के लोगों के साथ हो रहे अत्याचार और वहां के गंभीर मुद्दों को सुलझाते नजर आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर में लोकेशन काफी खूबसूरत नजर आ रहे जिससे यह पता चलता है की इस फिल्म की शूटिंग नार्थ ईस्ट इलाके में हुई हैं। आयुष्मान की फिल्म ‘अनेक’ का ट्रेलर देखकर यह कहना कत्तई गलत नहीं होगा की फिल्म के ट्रेलर में ही पूरी कहानी की झलक दिखा दी गई हैं |
वही इसके अलावा अनेक फिल्म के ट्रेलर में एक्टर आयुष्मान खुराना क्षेत्र और लैंग्वेज के आधार पर बंटे भारत पर भी कई सवाल खड़ा करते हैं। फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान को जबरदस्त डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता हैं। ‘अनेक’ फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना का एक्शन अंदाज देखने को मिलनेवाला हैं। बात करे फीमेल लीड के बारें में तो इस फिल्म में नागालैंड की मॉडल और एक्ट्रेस एंड्रिया केविचुसा एक अहम किरदार में नजर आएँगी।
आर्टिकल 15 के बाद आयुष्मान ने दूसरी बार डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ हाथ मिलाया हैं। इस फिल्म की कहानी को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ही लिखा भी हैं। ऐसे में फैंन्स भी इस फिल्म से ढेरों उम्मीदें लगाए बैठे हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा एंड्रिया केविचुस, मनोज पहवा, कुमुद मिश्रा भी नजर आएंगे। बता दे कि आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक 27 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।