Ayushmann Khurrana took inspiration from Kamal Haasan for dream girl 2: बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को लेकर खबरों में बने हुए हैं। आयुष्मान अपनी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आयुष्मान एक बार फिर से पूजा के किरदार से लोगों को मनोरंजन करने वाले हैं।
आयुष्मान खुराना इस फिल्म महिला का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। आयुष्मान ने इस फिल्म में एक महिला के किरदार की तैयारी के लिए कमल हसन, गोविंदा और आमिर खान से प्रेरणा ली हैं। आयुष्मान ने कहा कि, ”मैंने सिनेमा के बड़े एक्टर्स से प्रेरणा ली हैं। कमल हासन सर ने चाची 420 में, आमिर खान सर ने ‘बाज़ी’ में और गोविंदा सर ने ‘आंटी नंबर 1’ में जो किया वह वास्तव में एक अभिनेता के लिए मुश्किल हैं। मैं यह देखकर मंत्रमुग्ध हो गया था और अचंभित रह गया था कि स्क्रीन पर एक महिला का किरदार निभाना वे कितने शानदार हैं। कम से कम इतना तो कहा ही जा सकता है कि यह दिमाग चकरा देने वाला था।’’
आगे आयुष्मान ने कहा कि, ‘’तो, ‘ड्रीम गर्ल’ और अब ‘ड्रीम गर्ल 2’ के लिए, मैं कहूंगा कि उन्होंने मुझे एक ऐसे किरदार को निभाने का प्रयास करने के लिए भी प्रेरित किया है जो एक ऐसी स्थिति में फंसने पर एक महिला के रूप में कपड़े पहनती है जो कॉमेडी ऑफ एरर की ओर ले जाती है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में पूजा का मेरा किरदार इन शानदार अभिनेताओं और उनके द्वारा सिनेमाघरों में लोगों को प्रदान किए गए जादू और मनोरंजन का एक उदाहरण है। मुझे उम्मीद है कि लोग ड्रीम गर्ल 2 में मेरे प्रदर्शन को पसंद करेंगे। पूजा को दर्शकों के सामने लाने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। जब लोग फिल्म देखने आते हैं तो उन्हें मुस्कुराते हुए देखना पसंद करता हूं।’’
बता दें कि ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई हिट फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल हैं। ड्रीम गर्ल 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: Varun Dhawan ने Bawaal पर मिल रही आलोचना पर Oppenheimer के विवादित Bhagavad Gita वाले सीन पर बोली यह बात