Arshad: छोटी सी उम्र में हुए अनाथ, सेल्समैन की नौकरी की, फिर एक फिल्म ने बदल दी किस्मत, छोटे रोल से बन गए बड़े स्टार!

अरशद 14 साल के थे तभी उनके माता-पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनके पिता को कैंसर था। पिता के निधन के 2 साल बाद ही उनकी मां भी दुनिया को अलविदा कह गई।

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले खूब मेहनत की। यानी कि दिन रात इन्होंने संघर्ष का सामना किया और फिर उनकी किस्मत का सितारा ऐसा चमक कि यह सीधे बड़े स्टार बनकर उभरे। ठीक इसी तरह जाने-माने अभिनेता अरशद वारसी की भी जिंदगी रही जिन्होंने अपने जीवन में बहुत दुखों का सामना किया, लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमाया तो आज वह एक जाना माना नाम बन गए हैं। बता दे आज यानी की 19 अप्रैल को अरशद वारसी अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें..

छोटी उम्र में अनाथ हो गए थे अरशद
बता दें, अरशद वारसी 14 साल के थे तभी उनके माता-पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। दरअसल उनके पिता को कैंसर था जिसके बाद उनका निधन हो गया। वहीं पिता के गुजर जाने के 2 साल बाद ही उनकी मां भी दुनिया को अलविदा कह गई। ऐसे में अरशद वारसी ने अपना पूरा बचपन हॉस्टल में गुजरा। इसके बाद अरशद ने अपना पेट भरने के लिए सेल्समैन का काम किया। इस दौरान वह कॉस्मेटिक के सामान बेचा करते थे। इसी बीच अरशद वारसी ने फिल्मी दुनिया की तरफ रुख किया है। फिल्म इंडस्ट्री में महेश भट्ट ने सबसे पहले अरशद वारसी को कम करने का मौका दिया।

इस फिल्म से चमकी किस्मत
दरअसल, उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म ‘काश’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ का एक गाना भी कोरियोग्राफ किया। हालांकि अरशद वारसी बतौर एक्टर बनकर निखरे। शुरुआत में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उनका फिल्मी ग्राफ ऊपर नहीं उठा। फिर उन्हें साल 2003 में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में काम करने का मौका मिला जिसके बाद वह रातोंरात सुर्खियों में आ गए।

इसमें वह भले ही सपोर्टिंग रोल में थे लेकिन इस किरदार के माध्यम से अरशद वारसी को बड़ी सफलता हाथ लगी। इसके बाद तो उन्होंने ‘हलचल’, ‘धमाल सीरीज’, ‘सलाम नमस्ते’ और ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। अरशद ने वेब सीरीज ‘असुर’ में भी काम किया जिसमें उनकी एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें: जब Madhuri की ख़ूबसूरती देख होश खो बैठे थे अजय देवगन, एक्ट्रेस के खातिर सिगरेट से दाग लिया था चेहरा!

ताज़ा ख़बरें