बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को रात को नींद नहीं आ रही है। वजह सुनकर शायद आप भी अपनी हसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल हालही में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी ने उनकी नींद चुरा ली है।
आपको बता दें वो शख्स विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि कोई और है। जी हां, दरअसल, एक पोस्ट कर अनुष्का ने बताया कि ‘बसपन का प्यार’ (Baspan Ka Pyar) गाने के लिए वायरल हो रहे छोटे लड़के सहदेव दिरदो (Sehdev Dirdo) ने एक्ट्रेस की नींद चुरा ली है।
ये भी पढ़े: Nora Fatehi का जबरजस्त डांस वीडियो सॉन्ग ‘Zaalima Coca Cola’ हुआ रिलीज, देखें VIDEO