Anushka Sharma Instagram Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ दुबई में हैं। वो इस वक्त होटल में क्वारंटीन हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी-20 विश्व कप मैच के लिए यूएई में मौजूद है।
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Instagram) ने इंस्टाग्राम पर विराट की कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वो इस समय विराट के साथ क्वारंटीन हैं।
एक तस्वीर में विराट नीचे लॉन में खड़े हैं तो दूसरी फोटो में उनके सामने वाली बालकनी में हैं। अनुष्का ने फोटो कैप्शन में लिखा है- ‘इन दो कैप्शन के बीच चयन नहीं कर पा रही हूं कि Quarantine makes the heart fonder & Love in the time of bubble life #ओह, आप समझ गए!।’
इस पोस्ट को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं, रणवीर सिंह, युजवेंद्र चहल, टिस्का चोपड़ा और सानिया मिर्जा सहित बॉलीवुड और स्पोर्ट्स जगत के कई सेलेब्स ने कमेंट भी किया है।
अनुष्का और उनके स्टार क्रिकेटर पति विराट, जिन्हें उनके प्रशंसक प्यार से ‘विरुष्का’ कहते हैं, उन्होंने दिसंबर 2017 में इटली के टस्कनी में शादी में शादी की थी। इनकी एक बेटी है, जिसका नाम वामिका है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री की दो फिल्में लाइन में हैं। वह नवदीप सिंह की ‘कनेड़ा’ और क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक में नजर आएंगी। उन्हें आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था। उन्होंने पिछले साल ओटीटी के लिए वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ और फिल्म ‘बुलबुल’ का निर्माण किया था।