Anil Sharma ने बताया कि वे Deol परिवार के साथ इतनी हिट फिल्में से कैसे बना पाए, बोले रियलस्टिक फिल्में बनाना आसान हैं, लेकिन मसाला फिल्म नहीं

बॉलीवुड के निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया है कि वे देओल परिवार के साथ इतनी सफल फिल्में कैसे बना पाए हैं और यह भी बताया है कि मसाला फिल्में बनाना काफी कठिन काम है।

Anil Sharma told how he made hit films with  Deol family: बॉलीवुड के निर्देशक अनिल शर्मा जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में देओल परिवार के साथ ही की है। अनिल ने धर्मेन्द्र के साथ ‘हुकुमत’, ‘तहलका’, सनी देओल के साथ ‘गदर’, ‘गदर 2’ और बॉबी देओल के साथ ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। इसी बीच अनिल ने बताया है कि वे देओल परिवार के साथ इतनी सफल फिल्में कैसे बना पाए हैं?

अनिल शर्मा ने हाल ही में  टाइमआउट अंकित पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वे कैसे देओल परिवार के साथ इतनी सफल फिल्में बना पाए हैं? अनिल ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’कोई फॉर्मूला नहीं हैं, बस मोहब्बत का फॉर्मूला है। परिवार बहुत अच्छा, देओल्स काफी अच्छे लोग हैं। धर्म जी के साथ मैंने  हुकुमत बनाई और ऐलान-ए-जंग, तहलका बनाई सारी ही सुपरहिट रही। सनी के साथ ‘गदर’ से शुरू किया, बॉबी के साथ भी ‘अपने’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, सनी के साथ ‘सिंह साहब दी ग्रेट’ और ‘द हीरो’, तो यह सब फिल्में बनाई। तो वो लोग बहुत ही अच्छे इंसान हैं और घर जैसे हैं , ऐसा लगता है ही नहीं है कि यह फिल्म में काम करने वाले लोग है, लगता है कि परिवार का हिस्सा ही हैं, हमारे पड़ोसी ही हैं, तो इतने आम आदमी है ये लोग। कोई स्टारडम नहीं है।’’

इसी इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने यह भी बताया कि एक रियलस्टिक फिल्म बनाना आसान हैं, लेकिन एक मसाला फिल्म बनाना काफी कठिन हैं। अनिल ने कहा कि, ‘’रियलस्टिक सिनेमा तो हर इंसान अपने घर पर देखी ही रहा है, वोही तो देख रहा है। वो बनाना बहुत असाना है। जब मनमोहन देसाई बनाते थे कि ‘अमर अकबर एंथोनी’ में तीन लोगों से एक ही मां को ब्लड दिया जा रहा है और उसपर यकीन दिला देना ही एक असल आर्ट है। जब सनी देओल कई हथियारबंद लोगों से एक अकेला लड़ता है और मैं उसपर लोगों को यकीन दिला दूं, तो यही एक बड़ा काम है। अगर मैं यहां पर दिखा दूं कि सनी इतने लोगों से लड़ ही नहीं पायेगा, तो यह तो बहुत आसान हैं।’’

ये भी पढ़ें: Sunny Deol ने बताया कि Gadar 2 की सक्सेज पार्टी में Aamir Khan और उनमें क्या बातचीत हुई थी, जिसके बाद  Lahore 1947 की घोषणा की गई?

ताज़ा ख़बरें