Anil Kapoor ने अपनी फिल्म Judaai से साझा किया एक अनकहा किस्सा

साल 1997 में रिलीज हुई अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘जुदाई’ को 26 साल पूरे हो गए हैं

Anil Kapoor Judaai: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली एक्टर अनिल कपूर जोकि अपने अच्छे अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर अपनी फैंस से सोशल मीडिया पर रूबरू होते रहते हैं। अनिल अपनी फिल्मों और निजी जिंदगी से जुडे़ अनकहे पहलूओं को अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। इसी बीच अनिल अपनी एक हिट फिल्म ‘जुदाई’ से जुड़ी एक अनकही बात साझा की है। 

अनिल ने इस फिल्म के 26 साल पूरे होने पर एक बात अपने फैंस के साथ साझा की है। अनिल की फिल्म ‘जुदाई’ जिसने बीते कल 28 फरवरी 2023 को 26 साल पूरे कर लिए है, इस फिल्म से जुड़ी एक बात अनिल ने बताई है। अनिल ने इस फिल्म के सेट से अभिनेत्री श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर के साथ अपनी दो तस्वीरें साझा करते हुए अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट किया है। 

अनिल ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि,  ‘’फिल्म जुदाई करने का निर्णय उस समय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इसे करने का फैसला किया! मुझे दो खूबसूरत  महिलाओं – श्री और उर्मिला के साथ जोड़ा गया था, और मुझे अभी भी याद है कि श्री जी और उर्मिला के साथ डांस करते समय मैं कितना घबराया हुआ था क्योंकि वे दोनों काफी अच्छी डांसर हैं।’’

फिर इसी फिल्म को लेकर एक ट्विट करते हुए उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने आगे ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’आज 26 साल बाद, जब मैं फिल्म के बारे में सोचता हूं और जो यादें मैंने बनाई हैं, उन्हें याद करके मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान आ जाती है!’’

इस फिल्म के 26 साल पूरे होने पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने अनिल के इस ट्विट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे यह फिल्म पसंद है। अत्यंत मनोरंजक और वास्तव में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन। अबा डब्बा चब्बा  हंसाने वाला  डायलॉग था। लेकिन सबसे अच्छा मामला था परेश रावल हंसमुखलाल और उनके कभी न खत्म होने वाले उन्मादी सवालों का।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’यह फिल्म अपने समय से बहुत आगे थी। एक बेहतरीन फिल्म।’’

बता दें कि, साल 1997 में आई इस फिल्म को राज कंवर द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म को सिनेमाघरों में 28 फरवरी 1997 को रिलीज किया गया था। 

ये भी पढे़ं: जानें कैसा है Kapil Sharma की फिल्म  Zwigato का Trailer

Latest Posts

ये भी पढ़ें