spot_img
spot_img

जरूर देखें

Ananya Panday, Karan Johar को नहीं बता पाईं Orry का प्रोफेशन, यूजर्स बोले छुपा तो ऐसा रही हैं जैसे ओरी ड्रग डीलर हो, Ashneer Grover ने बोली यह मजेदार बात

Ananya Panday Could Not Tell Karan Johar About Orry’s Profession User Trolls: हाल ही में ‘कॉफी विद करण 8’ में अनन्या पांडे और सारा अली खान साथ में नजर आईं। इस एपिसोड में करण जौहर ने इन दोनों एक्ट्रेसेस से ओरी के बारे में पूछा। करण जौहर ने अनन्या और सारा से बातचीत करते हुए ओरी के प्रोफेशन के बारे में पूछा, जिसको जवाब यह दोनों एक्ट्रेसेस नहीं दे पाई। 

सारा ने ओरी के प्रोफेशन के सवाल को टालते हुए कहा कि वो एक मजेदार इंसान है बस। इसके अलावा अनन्या ने कहा कि ओरी अपने ऊपर काफी काम कर रहा है। लेकिन करण को यह दोनों एक्ट्रेसेस बता ही नहीं पाई कि ओरी क्या काम करता है? अब इसी बीच ओरी को लेकर अनन्या पांडे और सारा के इस बयान पर ट्विटर पर काफी चुटकी ली जा रही है। एक यूजर ने इस एपिसोड से अनन्या का यह वाली वीडियो क्लीप साझा करते हुए ट्विट किया कि, ‘’करण सही सवाल पूछ रहे हैं-ओरी है कौन भाई और वो करता क्या है? लेकिन अनन्या पांडे और सारा अली खान ऐसे जवाब दे रही हैं, जिस तरह से वे इसे छिपा रही हैं वो एक ड्रग सप्लायर या कुछ और है।’’

 इसी ट्विट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’हाँ भाई, मैं यही सोच रहा हूँ कि वे उसके साथ तस्वीरें खींचती हैं, उसकी उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग है और ये लोग जानते नहीं कि वो क्या करता है? ये तो ऐसा ही हुआ ना जैसे कोई शराबी व्यक्ति कोई बात छुपा रहा हो।’’  इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’जब करण जौहर को भी पूछना पड़ा रहा है कि वो क्या करता है? तो समझ जाइए कुछ न कुछ बड़ा झोल है।’’ इसके अलावा कई यूजर्स कमेंट करके बोल रहे हैं कि ओरी एक ड्रग-डीलर है। 

इस ट्विट पर प्रतिक्रिया देते हुए जाने-माने बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर ने भी एक मजेदार ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’लोग अब भगवान से यही मांग रहे होंगे कि-‘अगले जनम मोहे ‘ओरी’ (और ही) हाय किजियो।’’

ये भी पढ़ें: Ananya Panday और  Sara Ali Khan ने Orry को लेकर किए कई खुलासे, Karan Johar ने पूछा कि वो काम क्या करता है?

Latest Posts

ये भी पढ़ें