Amitabh Bachchan ने बताया जब उन्हें यह भयंकर बीमारी हो गई थी और भी चल भी नहीं पा रहे थे, तब Manmohan Desai ने कहा था कि वे उन्हें काम देंगे

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक भयंकर बीमारी के बारे में बताया है, जब उन्हें एक्टिंग से ब्रेक लेने को कहा गया था।

Imtiaz Ali explains why he made Jab Harry Met Sejal: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली निर्देशक इम्तियाज अली जिन्होंने बॉलीवुड को एक अलग प्रकार रोमेंटिक फिल्में दी हैं। इम्तियाज ने जिन्होंने रॉकस्टार, जब वी मेट और तमाशा जैसी रोमेंटिक फिल्में दी हैं, जिसमें उन्होंने एक आदमी के दर्द को खूब अच्छे ढंग से बयां किया है। लेकिन इन सीरियस फिल्मों के अलावा इम्तियाज ने साल 2017 में आई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी बनाई थी, जोकि एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में बॉलीुवड के मेगास्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म दर्शकों से ज्यादा कनेक्ट नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर भी असफल रही। इसी बीच अब इम्तियाज अली ने बताया है कि उन्होंने क्यों  ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म बनाई?

इम्तियाज अली ने हाल ही में रोशन अब्बास के पॉडकास्ट में उनसे बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने क्यों इस फिल्म को बनाया था? इम्तियाज ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि, “तमाशा के बाद, लोगों ने मुझे बहुत गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। लोगों के दिमाग में यह विचार बैठ गया था कि, ‘तुझे नहीं समझ आई तमाशा क्योंकि तू अकलमंद नहीं है। मुझे ऐसा लगा जैसे ‘मेरी फिल्म पर एक तरह से चर्चा हो रही है और मैं नहीं चाहूंगा कि मेरी फिल्मों पर इस प्रकार की चर्चा हो और मैं उस तरह का निर्देशक नहीं बनना चाहता था। इसलिए, मैंने एक ऐसी फिल्म बनाने का फैसला किया जो बिल्कुल भी बौद्धिक नहीं है।”

इम्तियाज ने अंत में बताया कि यह एक आम फिल्म थी, जिससे लोग कनेक्ट हो पाते। इम्तियाज ने कहा कि, ‘’मैं एक आम फिल्म बनाना चाहता था। आप जो भी फिल्म बनाते हैं, आप उससे जुड़े रहते हैं, लेकिन मैं उस दौरान जब हैरी मेट सेजल बनाना चाहता था क्योंकि मैं एक फिल्म बनाना चाहता था जिसका ऐसा हो कि ‘कोई दिमाग नहीं लगाओ, मतलब, ‘ये पिक्चर भी बन सकता है इम्तियाज अली जिसने तमाशा’ बनाई’ । मुझे लगा कि यह एक नई अवधारणा हो सकती थी और मैं बेहतर कर सकता था। हालाँकि, पीछे से देखने पर, मैं अपने काम में कई चीजों में सुधार कर सकता था। लेकिन दर्शकों को यह फिल्म भी समझ नहीं आई।’’

ये भी पढ़ें: थ्रोबैक: जब Sunny Deol ने Aamir Khan के साथ फिल्मों के क्लैश पर बोला था कि, मैंने तो प्लान किया था….

ताज़ा ख़बरें