Amitabh Bachchan Revealed Waheeda Rehman Makeup Hack: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आजकल छोटे परदे पर कौन बनेगा करोड़पति का 15 वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बिग बी इस दौरान प्रतियोगियों से काफी दिलचस्प बातचीत तो करते ही हैं। साथ ही साथ वो अपनी फिल्मों व कुछ मजेदार किस्सों का जिक्र भी करते हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में शो के दौरान कुछ इसी तरह का जिक्र किया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बिग बी ने इस दौरान मशहूर एक्ट्रेस वहीदा रहमान की तारीफ करते हुए उनके मेकअप हैक का जिक्र कर बड़ा खुलासा कर दिया है।
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 15 के दौरान फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेलने के बाद नई प्रतियोगी ऋषा सिंह के साथ गेम आगे शुरू करते हैं कि उनके बारे में कुछ सवाल करते हैं। ऋषा बताती है कि वो दिल्ली मेट्रो में सीनियर स्टेशन मैनेजर हैं। तो बिग बी फिर ऋचा की तारीफ करते नहीं थकते है। बातों ही बातों में मेकअप का जिक्र आता है। तो अमिताभ बच्चन ने कहा है कि शूटिंग के दौरान अक्सर लोग मेकअप के लिए लंबा सा मिरर रखते हैं। ताकि वो खुद को मिरर के सामने देखकर अंदाज़ा लगा ले कि वो सही दिख रहे हैं या नहीं। और इसके लिए लंबा सा मिरर पकड़ने के लिए 4 लोगों को रखना भी पड़ता है। पर एक्ट्रेस वहीदा रहमान इस मामले में बिलकुल अलग है।
बिग बी ने इस मौके पर वहीदा रहमान की तारीफ करते हुए कहा कि वो एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं। जिनको इस सब तामझाम की जरूरत नहीं पड़ती है। उनके पास एक छोटा सा उनका पसंदीदा मेकअप कॉम्पैक्ट है। जिसमें मिरर भी है। वो उसे हमेशा अपने पास रखती हैं। वहीदा जी उसी से अपने मेकअप का काम चलाती हैं। तो सबके अपने अपने अलग अलग नजरिए होते हैं। अमिताभ बच्चन के इस खुलासे के बाद अभी तक वहीदा जी का कुछ रिप्लाई इस पर नहीं आया है।
आपको बता दें कि हाल ही में वहीदा रहमान को भारत सरकार ने सबसे प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। वहीदा जी के लिए ये पुरस्कार काफी अहम है क्योकि जिस दिन इस पुरस्कार को देने की घोषमा हुई, उसी दिन देव आनंत की बर्थ एनिवर्सरी थी। ऐसे में वहीदा जी के लिए ये पुरस्कार काफी अहम हो जाता है। वैसे बात अगर वहीदा जी और अमिताभ बच्चन की करें, तो दोनों ने कुछ चुनिंदा फिल्मों में ही काम किया है। जिनमें कभी कभी,त्रिशूल,अदालत और कुली जैसी फिल्में शामिल हैं। कुछ में वहीदा जी बिग की प्रेमिका है तो कुछ फिल्मों में मां का रोल निभाया है।