Sanjay Dutt Reacts To Munna Bhai 3: फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 12वीं फेल का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। लोग इस ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म का ये ट्रेलर उन सभी के लिए मिसाल बन सकता है जो दूर दराज के गांवों से शहर में आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लेकर आते हैं। विक्रांत मैसी की लीड भूमिका से सजी इस फिल्म के ट्रेलर की अभिनेता संजय दत्त ने जमकर तारीफ की है और साथ ही फिल्म मेकर ये भी याद दिलाया है कि सर मैं अब भी मुन्ना भाई 3 का इंतजार कर रहा हूं।
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म 12वीं पास का ट्रेलर शेयर करते हुए ट्रेलर की जमकर तारीफ की है और लिखा है कि ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सर फिल्म अच्छी दिख रही है। उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर विनर साबित हो। ऑल द बेस्ट सर। लगे हाथ संजू बाबा ने फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा से ये भी कह दिया कि सर मैं अभी भी मुन्ना भाई 3 का इंतजार कर रहा हूं। वैसे आजकल बॉलीवुड में सीक्वेल फिल्मों का जमाना है। गदर की सीक्वेल गदर 2 ने जहां धमाल मचाया है वहीं फुकरे की सीक्वेल फुकरे 3 भी अब बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।
कुछ दिन पहले मुन्ना भाई सीरीज की तीसरी फिल्म को लेकर सरकिट यानि कि अरशद वारसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अरशद ने बताया था कि उन्हे उम्मीद है कि मुन्ना भाई 3 जल्द ही बनेगी लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद कम ही नजर आ रही है क्योकि फिल्म मेकर को मुन्ना भाई की अगली सीरीज के लिए सटीक कहानी नहीं मिल रही है। दो से तीन स्क्रिप्ट है लेकिन उसमें वो चीज नहीं मिल पा रही है। जिसकी जरूरत है।
संजू बाबा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा है कि सर पिछले 12 सालों से हम मुन्ना भाई 3 का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि एक दिन वो जरूर बनेगी। आपने इस किरदार को अमर कर दिया है। ये मेरी सबसे बेस्ट फिल्म है। मुझे सरकिट भी बहुत पसंद हैं। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि पूरा विश्व मुन्ना भाई की अगली सीरीज का इंतजार कर रहा है। अब देखना ये है कि फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा का इस पर किस तरह का रियक्शन आता है।