Amitabh Bachchan ने बताया सॉन्ग Sara Zamana में छोटे-छोटे बल्ब लगाने  का आइडिया किसका था, बोले स्टेडियम में सिर्फ 12,000 लोग ही आ सकते थे, लेकिन इस सॉन्ग के लिए…

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘याराना’ के हिट सॉन्ग ‘सारा जमाना’ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बताए हैं।

Amitabh Bachchan On His Song Sara Zamana Dress: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन की साल 1981 में हिट फिल्म ‘याराना’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का एक सॉन्ग था-’सारा जमाना’ जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस सॉन्ग में अमिताभ बच्चन का लाइट से चमकने वाला जैकेट भी काफी पॉपुलर हुआ था। लेकिन आपको पता है इस जैकेट का आडडिया किसका था? यह आइडिया खुद अमिताभ बच्चन का ही था, जिससे उन्हें बाद में पछतावा भी हुआ। 

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एक एपिसोड में इस बात का खुलासा किया है। अमिताभ बच्चन ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि,  “यह जैकेट वाला आइडिया भी हमारा ही था। हालांकि बाद में मुझे इसका पछतावा हुआ। मैंने डिजाइनर से कहा कि मुझे बल्ब चाहिए थे और इसमें चमकने की जरूरत है। उन्होंने इसे बनाया और मैंने उन्होंने पूछा कि उन्होंने यह कैसे किया। डिजाइनर ने कहा, ‘मैंने इसे सारे तार से अटैच कर दिया है और वह प्लग में जाएगा।” अमिताभ ने फिर आगे मजाक में कहा, ‘तो डांस में आपने जो भी स्टेप्स देखे, वे प्लग के कारण थे क्योंकि मेरे अंदर बिजली दौड़ रही थी।’’

इसके अलावा अमिताभ ने बतााया कि इस सॉन्ग को काफी ज्यादा ऑडियंस के साथ शूट करना था, तो इस सॉन्ग को एक स्टेडियम में शूट किया गया था। अमिताभ ने कहा कि, “मैंने निर्माता को  गाने ‘सारा ज़माना’ को अलग तरीके से शूट करने का सुझाव दिया था। कोलकाता में एक नया इनडोर स्टेडियम था जिसे नेताजी सुभाष स्टेडियम कहा जाता था। उन्होंने पूछा कि हम वहां लोगों को कैसे लाएंगे और शूट करेंगे। मैंने सुझाव दिया कि हमें शूटिंग के बारे में खबर फैलानी  चाहिए। स्टेडियम में केवल 12,000 लोग हो सकते थे लेकिन 50,000 लोग आए थे और अन्य 50,000 लोग बाहर इंतजार कर रहे थे।”

बता दें कि, अमिताभ की इस हिट फिल्म को राकेश कुमार ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। यह फिल्म उस समय अपने म्यूजिक के लिए काफी प्रचलित हुई थी। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के सुपरस्टार Dev Anand का Juhu स्थित बंगला बिका, अब बंगला इस चीज में किया जायेगा तब्दील, इतनी मोटी रकम में बिका बंगला

ताज़ा ख़बरें