Amitabh Bachchan ने बताया कि अपनी पहली फिल्म Saat Hindustani मिलने पर उन्होंने अपने मां-बाप के बारे में सोची थी यह बात

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने बताया है कि उन्हें जब अपनी पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ मिली थी, तो उन्हें सबसे पहले अपने मां-बाप का ख्याल आया था।

Amitabh Bachchan Did This When Got First Film Saat Hindustani: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। अमिताभ ने इस फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल निभाया था। इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन कोलकाता में लगभग सात साल तक एक प्राइवेट कंपनी में काम किया था। कोलकाता से लौटने के बाद ही अमिताभ बच्चन ने मुंबई का रूख किया था और एक्टर बनने के बाेर में सोचा था। जब अमिताभ को अपनी पहली फिल्म  ‘सात हिंदुस्तानी’  मिली थी, तो अमिताभ ने अपने माता-पिता के बारे में सोचा था। 

अमिताभ ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में बताया कि जब उन्हें पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ मिली थी, तो उनकी मनोस्थिति कैसी रही थी? अमिताभ ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि,  ‘’हमको ये लगा कि इससे हमें जो भी मिलेगा, वो हम अपने मां-बाबूजी को दे देंगे। मुझे एक ज़रिया मिल गया कि अपने माँ-बाबूजी को बुला कर अपने पास रखें। जो ज़िम्मेदारी उनको हमारे लिए जीवन भर दिया है हमें ज़िम्मेदारी को हम अपने कंधों पर रख कर आगे उनके लिए कर के दें।’’

बता दें कि, बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू करने के लिए अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन ने ही उन्हें प्रोत्साहित किया था। अमिताभ शुरुआत में फिल्मों में मुख्य रोल निभाना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें कोई भी मुख्य रोल देने को तैयार नहीं था। इसीलिए अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन ने समझाया था कि एक बार जो रास्ता मिला है, उसे अपनाओ बाद में और भी मौके मिलेंगे। इसके बाद अमिताभ ने फिल्म में सपोर्टिंग रोल करना भी स्वीकार किया है। ऐसा माना जाता है कि फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर ख्वाजा अहमद अब्बास को उनकी फिल्म में अमिताभ को कास्ट करने के लिए भारत के पूर्व प्रधानमंभी राजीव गांधी ने कहा था कि, जोकि अमिताभ के बचपन के दोस्त थे। इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि फिल्म निर्देशक टीनू आनंद ने अमिताभ को इस फिल्म के रिकेमेंड किया था। 

ये भी पढ़ें: Karan Johar ने बताया कि Ae Dil Hai Mushkil  उनकी लव स्टोरी पर आधारित है, बोले वो शख्स आज भी हमारे साथ है

Latest Posts

ये भी पढ़ें