Uunchai 1st Song ‘Keti Ko’ Out : बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) की मच अवेटेड फिल्म ऊंचाई (Uunchai) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। ऐसे में अब इस फिल्म का पहला गाना ‘केटी को’ (Keti Ko) रिलीज कर दिया गया हैं। रिलीज के साथ ही यह गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा हैं। 2 दो दिन पहले केटी को गाने की एक छोटी-सी झलक ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया था। इस गाने में सभी कलाकार एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
ऊंचाई (Uunchai) फिल्म से सामने आये गाने केटी को (Keti Ko) में अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और डैनी सर पर नेपाली टोपी लगाए नजर आ रहे हैं। वही इस गाने में अमिताभ बच्चन फ्लोर पर अपने यूनिक स्टाइल में थिरकते नजर आ रहे हैं। ‘केटी को’ गाने में इस चारों के बीच की केमिस्ट्री इस बात का सबूत दे रही हैं कि अगर गहरें दोस्त मिल जाये तो हर पल एक त्योहार जैसा होता हैं। केटी को गानें में चारों के बीच की एनर्जी कमाल की हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इन सितारों की उम्र भले पचपन की हो लेकिन जोश किसी युवा से कम नही हैं।
बता दे कि ऊंचाई (Uunchai) का यह गाना केटी को ‘(Keti Ko) मास्टर शबीना ने कोरियोग्राफ किया है। ऊंचाई इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं। समुद्र तल से 17000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर फिल्माई गई इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अपने एक्टिंग से फिल्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए नजर आएंगे। ‘ऊंचाई’ फिल्म 11 नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें ; Rocket Gang के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, फिल्म के लिए टीम जाएगी ISRO