Rocket Gang के मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान, फिल्म के लिए टीम जाएगी ISRO 

Rocket Gang Film Update : फिल्म "रॉकेट गैंग" इसरो में जाने और वास्तविक जीवन में रॉकेट लॉन्च का गवाह बनने वाली इतिहास की पहली भारतीय फिल्म बनेगी। पढ़ें पूरी खबर।

Rocket Gang Film Update : मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को लेस्ली मार्टिस (Bosco Leslie Martis) द्वारा निर्देशित फिल्म रॉकेट गैंग (Rocket Gang) अपने रिलीज को लेकर तैयार हैं। अब इस फिल्म से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। ख़बरों के मुताबिक फिल्म रॉकेट गैंग की टीम इसरो जानेवाली हैं। जी हाँ, यह वास्तविक जीवन में रॉकेट लॉन्च का गवाह बनने वाली इतिहास की पहली भारतीय फिल्म बनेगी। यह एक ऐसा प्लान है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी अपने अंदर के बच्चे को देखना और बाहर लाना पसंद करेंगे। इस फिल्म की टीम चेन्नई में स्पेस किड्ज इंडिया आर्गेनाईजेशन के साथ भी नजर आयेगी। जो की वंचित बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान और रॉकेट के बारे में पढ़ाते हैं ।

दरअसल आपको बता दे कि फिल्म रॉकेट गैंग (Rocket Gang) में अलग अलग फेमस डांस रियलिटी शो के सबसे प्रतिभाशाली चाइल्ड एक्टर्स हैं। यह बूढ़ों और बच्चों की अलग-अलग इमेजिनेशन को दर्शाता है क्योंकि हम सभी कुछ हासिल करना चाहते हैं और बच्चे सबसे शुद्ध आत्मा हैं जो अपने सपनों में विश्वास करते हैं। ऐसे में बच्चे इन संगठनों के साइंटिस्ट से बातचीत करेंगे ताकि उन्हें यह पता चल सके कि वे बाहरी अंतरिक्ष में कैसे शोध करते हैं। बता दे कि फिल्म की टीम के लिए यह गर्व और अचीवमेंट का एक बड़ा मोमेंट होगा।

इस बारें में बात करते हुए डायरेक्टर बॉस्को ने कहा, “इसरो में रॉकेट लॉन्च का गवाह बनना हमारी फिल्म के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। हमारी फिल्म रॉकेट गैंग भी ‘अपने सपनों को कभी जाने न देने’ की इसरो विचारधारा का अनुसरण करती है। बता दे कि रॉकेट गैंग 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और बाल दिवस के लिए एकदम सही दावत देगी।

यह भी पढ़ें : Salman Khan को हुआ डेंगू, Bigg Boss 16 से लिया ब्रेक 

ताज़ा ख़बरें