Animal को लेकर विवादों के बीच में Allu Arjun ने फिल्म की तारीफ, बोले रणबीर कपूर जी आपने..

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की तारीफ तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने की है।

Amid Animal  Controversy  Allu Arjun Praised The Film: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को लेकर चारो तरफ काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है। कुछ फिल्म क्रिटिक्स और राजनेताओं का कहना है कि यह फिल्म काफी वायलेंट। लेकिन इन आलोचनाओं के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इसी बीच तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म ‘एनिमल’ की जमकर तारीफ की है। 

अल्लू अर्जुन ने अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल से इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि, ‘’एनिमल। बस मन को झकझोर देने वाला। सिनेमाई प्रतिभा से अभिभूत। बधाई हो! रणबीर कपूर जी आपने भारतीय सिनेमा को एक अलग ऊंचाईयों पर पहुंच दिया। काफी प्रेरति करने वाली बात है। आपने जो जादू दिखाया है, उसको बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। उच्चतम स्तर तक मेरा आपको हार्दिक सम्मान।रश्मिका मंदाना यह तुम्हारी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस है और इसके अलावा और भी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेंगी। बॉबी जी आपकी प्रभावित करने वाली परफॉर्मेंस हम सबको चुप कर देती है। आपकी जबरदस्त प्रेजेंस सम्मान के लायक है। अनिल कपूर जी का प्रयास सहज और तीव्र था। आपका अनुभव बहुत कुछ कहता है सर। यह युवा महिला तृप्ति डिमरी कई लोगों के  दिल तोड़ रही है, उम्मीद आप और ज्यादा लोगों के दिलों को तोड़ेंगी।’’

अंत में अल्लू अर्जुन ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि, ‘’अन्य सभी कलाकारों और तकनीशियनों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बधाई हो !और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा जी जस्ट माइंड ब्लोइंग. आपने सभी सिनेमाई सीमाओं को पार कर लिया है, इंटेसिटी बेजोड़ है। आपने एक बार फिर हम सभी को गौरवान्वित किया। मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि आपकी फिल्में अब और भविष्य में भारतीय सिनेमा का चेहरा कैसे बदलने जा रही हैं! एनिमल भारतीय सिनेमा के क्लासिक्स की सूची में शामिल हो गई है।’’ बात करें, रणबीर कपूर की एनिमल के बॉक्स ऑफिस की, तो इस फिल्म ने पिछले सात दिनों में भारत में 313 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। 

ये भी पढ़ें: Ranjeet Ranjan ने Animal फिल्म का मुद्दा संसद में उठाया, बोलीं फिल्म देखकर मेरी बेटी रोने लगी और सिक्ख धर्म का हुआ है अपमान

ताज़ा ख़बरें