spot_img
spot_img

जरूर देखें

Sidharth Malhotra ने बयां की ‘कैप्टन विक्रम बत्रा’ की जर्नी, वीडियो के जरिए शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Shershaah Ki Daastaan: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों ‘शेरशाह (Shershaah)’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वह दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। ‘शेरशाह’ (Shershaah Ki Daastaan) को दर्शकों से तो प्यार मिला ही, इसे समीक्षकों ने भी खूब सराहा है। पर्दे पर विक्रम बत्रा की कहानी को बखूबी बयान करने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर भी एक इमोशनल और मोटिवेशनल कविता के जरिए कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की जर्नी पर अपनी कहानी कही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और खूब पसंद भी किया जा रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में शेरशाह (Shershaah Movie) की जर्नी बताने के साथ ही एक्टर ने शहीद वीरों को श्रद्धांजलि भी दी है। अमेजन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को ‘शेरशाह की दास्तान’ नाम दिया गया है। जिसके जरिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है। वो अपनी कविता के जरिए विक्रम बत्रा की यात्रा को बयान कर रहे हैं। वीडियो में सिद्धार्थ को एक इमोशनल कविता सुनाते देखा जा सकता है।

सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra Photos) की इस कविता की एक-एक लाइन इतनी इमोशनल और मोटिवेशनल है कि इसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यही वजह है कि इस पर कमेंट करते हुए यूजर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। डायरेक्टर विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी ‘शेरशाह’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और खूब पसंद की जा रही है।

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra Life) की बायोपिक में सिद्धार्थ के साथ ही कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani Images) ने विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार निभाया है और इस कैरेक्टर में जान फूंकने के लिए कियारा भी खूब वाहावाही बटोर रही हैं। दोनों की जोड़ी और इनके बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों के बीच छाई हुई है। फिल्म को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिल रहा है।

ये भी पढ़े: Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल और नेहा भसीन के रोमांटिक मिजाज से झूम उठेगा आपका दिल

Latest Posts

ये भी पढ़ें