Box Office पर आमने-सामने होंगे ये Superstars, एक भी मेकर्स रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं! जानें कौन मारेगा बाजी?

रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' और शाहिदकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' एक ही दिन रिलीज होने वाली है। यह दोनों फिल्में 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का जमकर धमाल देखने को मिल रहा है। जहां साउथ की फिल्में ‘हनुमान’ और गुंटूर कारम’ तहलका मचाए हुए हैं तो वहीं ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ भी किसी से काम नहीं रही। दोनों ही फिल्मों में कमाई के मामले में जमकर टक्कर देखने को मिल रही है। अब ऐसे में इसी बीच नई-नई फिल्मों का भी ऐलान हो चुका है। साल 2024 में आने वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। खास बात यह है कि इस दौरान बड़े-बड़े सितारों की फिल्में आमने-सामने होगी, इसके बावजूद एक भी सितारा फिल्म की रिलीज डेट बदलने को तैयार नहीं जबकि यह सारे ही फिल्म मेकर्स डटकर बड़ी-बड़ी फिल्मों का सामना करने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी फिल्में कितनी देर तक टिकेगी? आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो एक दूसरे को जमकर टक्कर देने वाली है।

रजनीकांत- शाहिद कपूर
सबसे पहले बात करते हैं मशहूर अभिनेता रजनीकांत के बारे में। दरअसल, रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सलाम’ और शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ एक ही दिन रिलीज होने वाली है। यह दोनों फिल्में 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघर में दस्तक देगी। जहां रजनीकांत की फैन फॉलोइंग तगड़ी है तो वहीं शाहिद कपूर भी किसी से कम नहीं है। दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस उतावले हो रहे हैं। अब यह तो बॉक्स ऑफिस पर ही पता चलेगा कि आखिर इन दोनों फिल्मों में से आगे कौन सी फिल्म निकालने वाली है?

अजय देवगन-संजय दत्त
दूसरी फिल्म की बात करें तो इसमें संजय दत्त की ‘डबल स्मार्ट’ शामिल है। इस फिल्म के सामने अजय देवगन की ‘सुपर नेचुरल’ रिलीज होने वाली है। इन दोनों सितारों की फिल्में 8 मार्च को सिनेमाघर में भिड़ने वाली है। संजय की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार करने वाले हैं।

अल्लू अर्जुन-अजय देवगन
तीसरी फिल्म की बात करें तो यह है मशहूर अभिनेता अर्जुन अल्लू की फिल्म ‘पुष्पा-2’। जी हां.. वही पुष्पा जिसके लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज होने वाली है। दरअसल, 15 अगस्त को यह दोनों फिल्में आमने-सामने होगी। दोनों के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है इसमें कोई दो राय नहीं। हालांकि यहां पर अर्जुन अल्लू जीतते हैं या अजय देवगन जीतते हैं? यह तो रिलीज के दिन ही पता चलेगा।

अक्षय कुमार-आमिर खान
इसके बाद आते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार। दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसी के साथ मशहूर अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी रिलीज होगी। आमिर लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे, ऐसे में उनके फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड है तो वही अक्षय कुमार की फिल्मों का भी जलवा कोई काम नहीं है। जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही करती है।

अब इन सारी फिल्मों में कौन सी फिल्में आगे निकलेगी? यह अंदाजा लगाना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जब-जब इन फिल्मों के बीच टक्कर होगी तो आंकड़ा दिलचस्प आने वाला है। फिलहाल आपको फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें: लाखों में सिमटी ‘Main Atal Hoon’, ‘गुंटूर कारम’ पर भारी ‘Hanuman’, जानिए क्या रहा बाकी फिल्मों का हाल?

ताज़ा ख़बरें