Akshay Kumar ने बताया कि उन्होंने PM Modi से ‘आम’ वाला सवाल क्यों पूछा था, ‘मोदी भक्त’ के टैग पर बोली यह बात?

बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्होंने साल 2019 में पीएम मोदी के साथ किए एक इंटरव्यू में आम वाला सवाल क्यों पूछा था?

Akshay Kumar  Why He Asked  Mango Question To PM Modi: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार ने साल 2019 में लोकसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक इंटरव्यू लिया था। इस इंटरव्यू को लेकर अक्षय कुमार काफी ट्रोल हुए थे। अक्षय कुमार ने इस इंटरव्यू में पीएम मोदी से पूछा था कि वे आम कैसे खाते हैं? इसी ‘आम खाने’ वाले सवाल को लेकर अक्षय कुमार की काफी ट्रोलिंग हुई थी। इसी बीच अक्षय कुमार ने बताया है कि उन्होंने पीएम मोदी से ‘आम वाला’ सवाल क्यों पूछा था, इसके अलावा  बीजेपी और मोदी भक्त के टैग दिए जाने पर भी अभिनेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अक्षय कुमार ने ‘आम वाला’ सवाल पीएम मोदी से क्यों पूछा था इसपर विचार रखते हुए ‘इंडिया टुडे’ को बताया कि, “मैं उनका ह्यूमन साइड जानना चाहता था, मुझे उनसे पूछने का मन हुआ। मैं जानना चाहता था कि वह घड़ी उल्टी क्यों पहनता है। मैं उससे पूछना चाहता था कि उसके पास बैंक में कितने पैसे हैं। मैं उनसे नीतियों के बारे में नहीं पूछने जा रहा हूं।’’ इसके अलावा अक्षय ने यह भी बताया कि उन्हें PMO की तरफ से पीएम मोदी से सवाल पूछने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए थे।  अक्षय ने कहा कि,’’मुझे पूरी आज़ादी दी गई  थी और क्या आपको लगता है कि उन्होंने मुझे आमों के बारे में पूछने की अनुमति दी होगी? मेरे हाथ में कोई कागज भी नहीं था। दरअसल, मैंने उन्हें एक चुटकुला भी सुनाया था।”

इसके अलावा अक्षय कुमार ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में लोगों द्वारा  उन्हें मोदी भक्त कह जाने पर अपने विचार रखते हुए अभिनेता ने कहा कि, ‘’मैं राजनीति में नहीं हूं। कुछ लोग मुझ पर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ के माध्यम से स्वच्छ भारत को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हैं; मैंने पैडमैन भी बनाई। लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मैंने एयरलिफ्ट बनाई, जो कांग्रेस के समय की थी। यहां तक ​​कि मिशन रानीगंज भी कांग्रेस के समय की है। लेकिन कोई भी इस पर बात नहीं करता, क्योंकि यह उनके नैरेटिव में फिट नहीं बैठता है।’’

अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जो सिनेमाघरों में संघर्ष कर रही है।

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar ने अमेरिका में दुनिया के सबसे बड़े दूसरे हिंदू मंदिर Akshardham की ओपनिंग पर दी बधाई, बोले गर्व की बात है

ताज़ा ख़बरें