Holiday के बाद Akshay Kumar अब AR Murugadoss की इस फिल्म में नजर आयेंगे

तमिल फिल्मों के प्रतिभाशाली निर्देशक एआर मुरुगदास एकबार फिर से अक्षय कुमार के साथ एक बड़ी फिल्म करने जा रहे हैं।

Akshay Kumar AR Murugadoss: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और तमिल फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली निर्देशक एआर मुरुगदास एक बार फिर से एक नई फिल्म पर काम करने जा रहे हैं। अक्षय जिन्होंने एआर मुरुगदास के साथ साल 2014 में सुपरहिट फिल्म ‘हॉलीडे’ की थी, वे अब मुरुगदास के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार निर्देशक एआर मुरुगदास ने हाल ही में अक्षय कुमार को एक फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है। अक्षय को इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है। उन्होंने इस फिल्म को करने के लिए हामी भी भर दी है। अक्षय, एआर मुरुगदास की इस फिल्म को लिए कोई फीस नहीं लेगें, लेकिन वे इस फिल्म के प्रोफिट का हिस्सा जरूर लेंगे। एआर मुरुगदास की अक्षय के साथ यह फिल्म अभी अंडर प्रोडक्शन है। हालांकि, इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

सूत्रों की मानें तो मुरुगदास की यह फिल्म उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। वे काफी दिनों से अक्षय के साथ काम करना चाह रहे हैं थे, लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट न होने के कारण वे अक्षय के साथ कई सालों से कोई फिल्म नहीं कर पाए। परंतु अब इस फिल्म से उनका सपना पूरा होता दिख रहा है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी।

वैसे अगर अक्षय, एआर मुरुगदास की इस फिल्म में नजर आते हैं, तो यह फैंस के लिए काफी अच्छी बात होगी। फैंस भी कई दिनों से अक्षय को मुरुगदास की एक फिल्म में देखना चाहते थे। आपको बता दें कि, मुरुगदास ने ही बॉलीवुड को पहली 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म गजनी (2008) दी थी। इसके अलावा उन्होंने अक्षय कुमार को भी दो सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने अक्षय को हॉलीडे (2014) और गब्बर इज बैक (2015) जैसी दो सुपरहिट फिल्में दी है। हॉलीडे को खुद मुरुगदास ने निर्देशित किया था, जबकि गब्बर इज बैक की स्टीरो मुरुगदास द्वारा दी गई थी।

अब देखते हैं कि मुरुगदास जोकि मासी फिल्मों को काफी बेहतरीन ढंग से बनाने के लिए जाने जाते हैं। वे इसबार फिर से अक्षय कुमार के साथ एक बेहतरीन फिल्म दे पायेंगी कि नहीं।

ये भी पढ़ें: क्या Bholaa की कम कमाई होने के बावजूद भी Ajay Devgn बनायेंगे Bholaa 2, एक्टर ने दिया जवाब

Latest Posts

ये भी पढ़ें