Karan Johar समेत कई निर्माताओं ने OMG 2 को कर दिया था रिजेक्ट, निर्देशक अमित राय ने कहा कि कोई भी बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने को तैयार नहीं था

सनी देओल स्टार गदर 2 के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की ओएमजी 2 का जलवा बरकरार है। इस फिल्म के निर्देशक ने बताया कि इस पहले कई लोगों ने रिजेक्ट कर दिया था

Akshay Kumar OMG2 Rejected By Karan Johar And Others: 11 अगस्त को हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर हुई। इनमें सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 शामिल है। इन दोनों के बीच में साउथ थलाइवा रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफिस पर तिकोड़ मुकाबला दे रही थी। फिर भी बाजी सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने मार ली और अब गदर 2 400 करोड़ के क्लब को पार कर चुकी है। तो वहीं ओएमजी 2 भी धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। भारत में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई ओएमजी 2 ने भी कर ली है। गदर 2 में जहां भरपूर मसाला है वहीं ओएमजी 2 इससे बिलकुल अलग है। ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन को बेस्ड मानकर बनाई गई है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

फिल्म समीक्षक भी अक्षय कुमार की ओएमजी 2 को अच्छी रेटिंग दे रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड में हैं। सभी एक्टर्स की एक्टिंग इस फिल्म में काफी दमदार है। हालाकि इस फिल्म को एडल्ड यानि ए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिर भी ओएमजी 2 को काफी संख्या में लोग देखने थियटर पहुंच रहे हैं। फिल्म के अब तक के प्रदर्शन से पूरी यूनिट काफी खुश है। फिल्म के निर्देशक अमित राय ने हाल ही में दैनिक भास्कर को एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें निर्देशक ने ये बताया है कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होने कई प्रोड्यूसरों के ऑफिस की खाक छानी है लेकिन करण जौहर, आशुतोष गोवारिकर सहित कई प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने से मना कर दिया था।

अमित राय के मुताबिक इन सभी का कहना था कि फिल्म एक बोल्ड सब्जेक्ट पर आधारित है। इसलिए वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसके बाद उनकी मुलाकात मौजूदा फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विन वर्दे से हुई। तो उन्हे कहानी बहुत अच्छी लगी और वो तैयार हो गए। फिर अक्षय कुमार और यामी गौतम व पंकज त्रिपाठी को फिल्म में शामिल किया गया और फिल्म तमाम चुनौतियों के बाद बनाई गई। अब रिजल्ट आपके सामने है। यामी गौतम का इस फिल्म में छोटा सा पर निगेटिव किरदार है। अमित राय का कहना है कि यामी सिर्फ इस फिल्म की स्क्रिप्ट की वजह से काम करने को तैयार हुई हैं। इसके अलावा अमित को इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार का भी काफी सपोर्ट मिला है।

अमित राय ने बताया कि इस फिल्म को बनाने का आइडिया उन्हे अपने बेटे से आय़ा। जिसने उनका एक बार जी मेल अकाउंट हैक कर लिया था। फिर अमित राय के दिमाग में पिता और बेटे के बीच में इस तरह की अनोखी कहानी का जन्म हुआ। अमित ने बताया कि उन्होने जब किताबों में इसके बारे में ढूंढना शुरू किया। तो बहुत सारी चीजें उन्हे मिली और फिर फिल्म की कहानी को लिखा गया।

ये भी पढ़े: Sunil Dutt के साथ फिल्म Hamraaz की कामयाबी से स्टार बनने वाली एक्ट्रेस Vimi की हुई थी बेहद ही दर्दनांक मौत, ठेले पर श्मशान…

ताज़ा ख़बरें