Ajay Devgn ने अपनी पहली फिल्म Phool Aur Kaante में ऐसे की थी एक्शन सीन्स की शूटिंग

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे की शूटिंग का वीडियो लहरें के पास मौजूद है। जिसमें अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के डायरेक्शन में फिल्म के एक्शन सीन्स की शूटिंग करते हैं

Ajay Devgn Phool Aur Kaante Stunts: अभिनेता से फिल्म निर्माता बने स्टार एक्टर अजय देवगन आजकल अपनी आने वाली फिल्म भोला की रिलीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। भोला एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है जो एक साउथ की रिमेक है। भोला में अजय देवगन के अलावा तब्बू लीड में हैं। लेकिन बात अगर अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे की करें, तो अजय देवगन ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स दिए थे। जिसे देख कर सिनेमा घरों में दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो जाया करते थे।

अभिनेता अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे की शूटिंग का वीडियो लहरें के पास मौजूद है। जिसमें अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के डायरेक्शन में फिल्म के एक्शन सीन्स की शूटिंग करते हैं। अजय देवगन की इस फिल्म में जब हॉस्टल के बाथरूम में वो विलेन रॉकी की पिटाई करते हैं। तब के एक्शन सीन्स की शूटिंग कैसे हुई थी। इसके लिए क्या क्या इंतजाम होते थे। ये सब इस वीडियो में आप देख सकते हैं।

फिल्म की शूटिंग के वक्त देखिए किस तरह से पिता वीरू देवगन बेटे अजय को एक्शन सीक्वेंसेज को समझाते हैं और फिर अजय उस शॉट को कैसे परफेक्ट करते हैं। ये देखना काफी दिलचस्प है। अजय देवगन की ये पहली फिल्म थी। इस लिहाज से इसे हर तरह के परफेक्ट बनाने की तैयारी चल रही थी। अजय देवगन ने सेट पर बातचीत करते हुए बताया था कि सेट पर पिता पुत्र का रिश्ता नहीं होता। यहां वो प्रोफोशनल आर्टिस्ट हैं। शूटिंग खत्म होने पर ही वो रिश्ता शुरू होता है। कुछ इसी तरह के विचार वीरू देवगन के भी थे। उनका भी यही कहना था कि उन्होने बचपन से ही अपने बच्चे को जो सिखाया है। उसका नतीजा वो देख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के वक्त वो यही दुआ कर रहे हैं कि उनका बेटा आगे चलकर एक बड़ा स्टार बने।

आपको बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट मधु नजर आई थी। मधु और अजय दोनों की ये पहली ही फिल्म थी। जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी। नदीम श्रवण के संगीत और समीर के गीतों से सजी इस फिल्म को कुकू कोहली ने निर्देशित किया था। यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी। अजय और मधु के अलावा इस फिल्म में अमरीश पुरी,अरूणा ईरानी,जगदीप,गोगा कपूर,रजा मुराद ने अहम भूमिका निभाई थी। कहा ये भी जाता है कि पहले ये फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर की गई थी लेकिन अक्षय ने ये फिल्म बड़ी फिल्म के चक्कर में छोड़ दी थी। बाद में ये फिल्म अजय देवगन को मिल गई और उसके आगे क्या हुआ ये सभी जानते हैं।

ये भी पढ़े: Nagarjuna ने दिया था Amitabh Bachchan की फिल्म Sooryavansham का मुहुरत क्लैप

Latest Posts

ये भी पढ़ें