Pathaan की सफलता के बाद John Abraham ने अपनी फीस इतनी ज्यादा बढ़ाई

फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी कर दी है

Pathaan John Abraham: बॉलीवुड के हैंडसम हंक और प्रतिभाशाली अभिनेता जोकि अभी फिल्म ‘पठान’ की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद अपनी फीस में इजाफा किया है। जॉन अब्राहम ने अब हर फिल्म के लिए अपनी फीस को लगभग 30 करोड़ रुपए कर दिया है। वे अब हर फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए लिया करेंगे।

जॉन अब्राहम द्वारा फीस बढ़ाए जाने की जानकारी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने दी है। कमाल ने बीते बुधवार अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जॉन अब्राहम की फीस में बढ़ोत्तरी की जानकारी देते हुए ट्विट किया। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’फिल्म #पठान की सफलता के बाद जॉन अब्राहम ने फिर से अपनी फीस 30 करोड़ रुपये प्रति फिल्म बढ़ा दी। निर्माता को उनके स्टाफ के सदस्यों के लिए भी प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। और प्रोड्यूसर को GST भी देना पड़ता है। यानी जॉन को प्रति फिल्म 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।’’

हालांकि, फीस बढ़ाए जाने की आधिकारिक पुष्टि अभी तक अभिनेता जॉन अब्राहम ने नहीं की है। इसके अलावा जॉन अब्राहम ने कमाल खान के इस ट्विट पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बता दें कि, इस साल के शुरूआत में 25 जनवरी को रिलीज हुई जॉन अब्राहम और शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है।

इस फिल्म ने अबतक एक हजार करोड़ रुपए से अधिक तक की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने बाहुबली, केजीएफ और पुष्पा जैसी सुपरहिट फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरोें में अभी तक टिकी हुई है। इस फिल्म की सफलता का श्रेय जितना शाहरुख खान को जाता उससे ज्यादा श्रेय जॉन अब्राहम को जाता है। फिल्म पठान में जॉन अब्राहम, शाहरुख पर काफी भारी पड़े थे। दर्शकों को जॉन अब्राहम का किरदार काफी पसंद आया था।

इसी फिल्म की सफलता के बाद जॉन अब्राहम को अब कई बड़े-बड़े ऑफर्स आ रहे हैं, तो शायद इसलिए अभिनेता ने अपनी फीस में इजाफा किया है। वर्कफ्रंट की बात करे तो जॉन अब्राहम ‘तेहरान’, ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और ‘हाउसफुल 5’ में नजर आयेंगे।

ये भी पढ़ें: आने वाली ये दो बड़ी फिल्में Bhojpuri Cinema को एक अलग स्तर पर ले जायेंगी

ताज़ा ख़बरें