अक्षय कुमार के बाद अमिताभ बच्चन ने भी खरीदी क्रिकेट टीम

अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी एक क्रिकेट टीम खरीद ली है।

After Akshay Kumar, Amitabh Bachchan Also Bought A Cricket Team: हाल ही में अक्षय कुमार ने ISPL के लिए श्रीनगर क्रिकेट टीम को खरीदा था, अब अक्षय के बाद बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं। अमिताभ बच्चन जोकि काफी बड़े क्रिकेटप्रेमी हैं, उन्होंने ISPL के लिए मुंबई (महाराष्ट्र) क्रिकेट टीम खरीदी है। 

अमिताभ बच्चन ने खुद इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर (X) हैंडल से एक ट्वीट करके दी है। अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘’आईएसपीएल – स्ट्रीट प्रीमियर लीग की शुरुआत कितनी रोमांचक और सबसे महान, साहस और देखभाल से भरी हुई है! उनके लिए एक अवसर, जिन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए सड़कों, गलियों और घर में बनी पिचों पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, अब  प्रोफेशनल तरीके से एक टीम के लिए चुने जाने और दुनिया भर के लाखों लोगों के सामने औपचारिक सेटअप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का! टीम के मालिक के रूप में मुंबई के साथ रहना और एक भव्य दूरदर्शी भविष्य के लिए उभरती प्रतिभाओं की जानकारी रखना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है..इस पहले की चाल, ज़िंदाबादजय हो !जय हिन्द।’’

फैंस भी अमिताभ बच्चन को इसके लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा कि, ‘’वाह…नया वेंचर.. बधाई हो  सर…मुझे यकीन है कि आप और आपकी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन करेगी और वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगी।’’ वहीं एक और फैन ने बधाई देते हुए लिखा कि, ‘’बदुम्बाआ! मुंबई महाराष्ट्र टीम के मालिक अमिताभ बच्चन, ये जहां खड़े हो ते है, लाइन वहीं से शुरू होती है! मालुम ! आईएसपीएल टीम मुंबई के मालिक अमिताभबच्चन जी को बधाई और शुभकामनाएं अमितजी।’’ इसके अलावा एक और फैन ने बधाई देते हुए लिखा कि, ‘’प्रणाम एवं चरणस्पर्श ‘दा’ बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।’’

बता दें कि, इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 02 मार्च 2024 से 09 मार्च 2024 तक चलेगी। इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, श्रीनगर, बेंगलुरू और कोलकाता जैसी क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। 

ये भी पढ़ें: आयशा खान के इल्जामों के बाद मुनव्वर फारूकी बुरी तरह से रोए, फैंस बोले मुनव्वर को बदनाम मत करो

ताज़ा ख़बरें