EXCLUSIVE: ‘लव जिहाद’ पर बनी फिल्म ‘द कन्वर्जन’ से जुडी खास बाते शेयर की विंध्या तिवारी ने, देखे खास बातचीत

फिल्म 'द कन्वर्जन' जल्द रिलीज़ की जाने वाली है। बेहद ही खास मुद्दे पर बनी इस फिल्म में विध्या तिवारी मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म से जुडी खास बात शेयर की

Vindhya Tiwari Talks On Love Jihad: लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर आधारित फिल्म ‘द कन्वर्जन’ जल्द रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को लेकर चर्चाए काफी तेज है और फिल्म की कहानी को लेकर भी दर्शको में उत्त्साह है।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही एक्ट्रेस विंध्या तिवारी जो टेलीविजन इंडस्ट्री का पहचाना नाम है और इस फिल्म में उन्होंने अपनी भूमिका को पूरी तरह जिया है। लहरें से खास बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कई बात शेयर की और फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताया।

ये भी पढ़े: Hitz Music Song ‘Oooooo’: इलियाना डिक्रूज और सिंगर करण ने अपने सॉन्ग ‘ऊऊ’ के ​​बारे में की ख़ास बातचीत

Latest Posts

ये भी पढ़ें