Rahul Dev Movie: राहुल देव अब निर्माता सचित जैन की फैमिली एंटरटेनर फ़िल्म ‘धूप छाँव’ में पॉज़िटिव रोल में दिखाई देंगे

बॉलीवुड सहित अन्य कई भाषाओ की फिल्मो में अपने अभिनय से अपने एक खास पहचान बनाने वाले एक्टर राहुल देव को अब तक दर्शको ने उनके नेगेटिव रोल में पसंद किया है लेकिन जल्द ही वे अपनी आने वाली फिल्म में पॉजिटिव किरदार में नजर आएँगे

Rahul Dev Upcoming Movie Dhoop Chhaon: चैम्पियन, आवारा पागल दीवाना, फुटपाथ, फाइट क्लब जैसी सैकड़ों फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित करने वाले राहुल देव अब पॉज़िटिव रोल में दिखाई देने वाले हैं। निर्माता सचित जैन की फैमिली एंटरटेनर फ़िल्म “धूप छाँव” में राहुल देव की महत्वपूर्ण भूमिका है, यह फ़िल्म मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


फ़िल्म के निर्देशक हेमंत शरण ने बताया कि जब पहली बार मैंने राहुल देव को धूप छांव की कहानी और उनका किरदार सुनाया तो उनका रिएक्शन यह था कि मुझे तो अक्सर लोग विलेन का रोल ऑफर करते हैं मगर आप मुझे पॉज़िटिव किरदार करने के लिए कह रहे हैं। और वह इस भूमिका के लिए तय्यार हो गए। उन्हें न सिर्फ इसकी स्टोरी पसन्द आई बल्कि उनका रोल भी उन्हें रूटीन किरदारों से अलग लगा।

आपको बता दें कि राहुल देव ने इस फ़िल्म में एक सरदार की भूमिका निभाई है जो फ़िल्म के हीरो को इंसपायर करते हैं। वह कैलाश खेर द्वारा गाए गए एक मोटिवेशमल सांग में भी अपनी गजब परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं।

फैमिली ऑडिएंस को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फ़िल्म के निर्माता सचित जैन के पिता संजय जैन ने इसकी कहानी लिखी है। यह पारिवारिक भावनाओं और मूल्यों के इर्द-गिर्द घूमती है। सचित जैन ने फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट बैनर की स्थापना की। सहयोगी निर्माता शैलेंद्र सरोहा और कार्यकारी निर्माता नीरज शर्मा है प्रोडक्शन हाउस का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ मनोरंजन करना और नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है। धूप छाँव की शूटिंग गुड़गांव की शानदार लोकेशन्स में हुई थी।

इस फैमिली ड्रामा में अभिषेक दुहान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। मॉडल सिम्रिति बथिजा हीरोइन हैं। फ़िल्म में राहुल देव, समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, शालीन और अतुल श्रीवास्तव ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

रूपम चेतियापात्रा इस के डीओपी, संगीतकार नीरज श्रीधर, काशी कश्यप, मेलोडी बॉक्स म्यूजिक हैं जिसके लिए गीत निकहत खान और अमिताभ रंजन द्वारा लिखे गए हैं। कैलाश खेर, जावेद अली, भूमि त्रिवेदी, सलमान अली और अन्वेषा द्वारा गाए हुए चार मधुर गीत हैं। मीडिया डायरेक्टर दिनेश यादव हैं।

ये भी पढ़े: Happy Friday: करीना कपूर पति सैफ अली खान और तैमूर अली खान के साथ गईं लंच पर तो फैंस का आया रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें