Abhishek Bachchan ने यंग एक्टर्स को भाषा पर ध्यान देने और ठीक से एक्टिंग करने की दी सलाह, बोले Dhoom में मेरे सिक्स-पैक एब्स नहीं थे

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आजकल के यंग एक्टर्स को एक्टिंग को बेहतर करने की सलाह दी है।

Abhishek Bachchan advises young actors on acting: अभिषेक बच्चन जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘घूमर’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। अभिषेक इस फिल्म में एक कोच की भूमिका की निभा रहे हैं। इसी बीच अभिषेक बच्चन ने आजकल के यंग एक्टर्स को एक्टिंग को लेकर एक बड़ी सलाह दी है। अभिषेक का मानना है कि आजकल के यंग एक्टर्स को बॉडी बिल्डिंग पर कम, बल्कि एक्टिंग स्किल्स को बेहतर करने पर ध्यान देना चाहिए। 

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में  दैनिक जागरण बातचीत करते एक्टिंग पर अपने विचार साझा किए हैं। अभिषेक ने अपनी फिल्म धूम का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘’देखिए धूम में मेरा किरदार एक पुलिस ऑफिसर का था, उस पुलिस ऑफिसर को फिट होना जरूरी है। लेकिन इस पुलिस ऑफिसर को जरूरत नहीं है कि वो अपनी शर्ट उतारे और सिक्स-पैक एब्स दिखाए।’’ 

इसके अलावा अभिषेक ने धूम 3 से आमिर के किरदार का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘’धूम के फर्स्ट हाफ में आमिर बिल्कुल फिट लग रहे थे, लेकिन दूसरे हाफ में वे ओवरवेट दिख रहे थे। ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि उनके रोल की यही ही डिमांड थी। हालांकि, आजकल के यंग एक्टर्स सोचते हैं कि सिक्स-पैक एब्स होने से ही, वे एक अच्छे एक्टर बनेंगे।’’ अंत में अभिषेक ने कहा कि, ‘’इसीलिए एक एक्टर को अपनी भाषा, उच्चारण और एक्टिंग स्किल्स पर ध्यान देना चाहिए, जिससे वे एक बेहतर अभिनेता बनेंगे। हालांकि, कुछ किरदारों के लिए बॉडी बनाना भी जरूरी है।’’

अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ में एक कैमियो करते हुए नजर आए थे। अब अभिषेक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘घूमर’ में नजर आयेंगे। इस फिल्म को आर बाल्की द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में सैयामी खेर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सैयामी खेर एक विकलांग किक्रेटर की भूमिका निभा रही हैं और अभिषेक उनके कोच का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 18 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़ें: SRK समेत बॉलीवुड के वो एक्टर्स जिनके पूर्वज भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हुए थे

ताज़ा ख़बरें