राहुल रॉय: ‘आशिकी’ कर पॉपुलर हुए, रातोंरात ऑफर हुई 60 फ़िल्में, फिर किस्मत ने मारी ऐसी पलटी काम के लिए भटका ये एक्टर

राहुल ने 'आशिकी' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे और वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। फिल्म आशिकी बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल हुई और राहुल रॉय की एक्टिंग को भी खूब तारीफ मिली।

एक्टिंग की दुनिया से जुड़े ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बड़ी सफलता हासिल कर ली। इतना ही नहीं बल्कि यह सितारे अपनी पहली और दूसरी फिल्मों से इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए और रातोंरात इन्हें बड़े-बड़े ऑफर मिलने लगे। लेकिन फिर उनकी किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी कि इन्हें फिर काम के लिए भी भटकना पड़ा। जहां कुछ लोग मेहनत से आगे बढ़ गए तो कई लोग फिर गुमनामी की जिंदगी जीने लगे। इन्हीं में से एक फिल्म ‘आशिकी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राहुल रॉय का नाम भी शामिल है। जी हां.. राहुल रॉय ने अपने करियर में खूब नाम कमाया लेकिन फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी पाल आ गया जब वह काम के लिए मोहताज हो गए। 9 फरवरी को यानी कि आज राहुल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से..

महेश भट्ट को पहली नजर में पसंद आए थे राहुल
बता दें, राहुल रॉय का फिल्मी दुनिया से कोई ताल्लुक नहीं था। उनकी मां इंदिरा राय फैशन मैगजीन में लिखती थी जबकि उनके पिता एक बिजनेसमैन थे। इसी बीच मशहूर निर्देशक महेश भट्ट को इंदिरा राय का एक आर्टिकल बहुत अच्छा लगा था। इस दौरान उन्होंने इंदिरा से मीटिंग की। उन दिनों राहुल मॉडलिंग की दुनिया में संघर्ष कर रहे थे। जब इंदिरा ने महेश भट्ट को अपने बेटे की तस्वीर दिखाई तो महेश भट्ट को तस्वीर खूब पसंद आई और उन्होंने तुरंत राहुल रॉय को अपनी फिल्म ‘आशिकी’ के लिए साइन कर लिया।

डेब्यू फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे राहुल
राहुल ने ‘आशिकी’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे और वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। फिल्म आशिकी बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल हुई और राहुल रॉय की एक्टिंग को भी खूब तारीफ मिली। इतना ही नहीं बल्कि पहली फिल्म हिट होने के बाद राहुल रॉय को एक साथ करीब 60 फिल्मों का ऑफर मिला था जिनमें से उन्होंने 47 फिल्में साइन कर ली थी। लेकिन उनकी किस्मत ने एकदम से पलटी मार दी और उनके हाथ से धीरे-धीरे कई फिल्में निकल गई। दरअसल, उन्होंने फिल्म ‘दिलों का रिश्ता’ नाम की एक फिल्म साइन की थी, लेकिन निर्माता का अचानक निधन हो गया जिसके बाद से उनके हाथ यह फिल्म निकल गई। इसके अलावा ‘वज्र’, ‘जब दिल मिले’, ‘तूने मेरा दिल ले लिया’ जैसी फ़िल्में कभी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज ही नहीं हुई।

‘वो सफलता नहीं मिली जिसके हकदार थे..’
इसी बीच राहुल ने अपने करियर में ‘मझधार’, ‘सपने साजन के’, ‘गुमराह’ जैसी फिल्मों में काम किया। वह पूजा भट्ट, करिश्मा कपूर, श्रीदेवी, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी जैसी बड़ी तमाम एक्ट्रेस के साथ काम करने में कामयाब रहे, लेकिन एक्टर को वो सफलता हासिल नहीं हो पाई जिनके वह हकदार थे। उसके बाद राहुल ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ रुख किया जहां पर भी वह सफलता हासिल नहीं कर पाए।

इसके बाद उन्होंने साल 2006 में रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया। यहां से वह विजेता बनकर निकले लेकिन फिल्म दुनिया में फिर भी उन्हें फायदा नहीं हुआ। इसके बाद राहुल रॉय ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। हालांकि पिछले दिनों उन्होंने वीडियो साझा करते हुए काम की गुजारिश भी की थी, लेकिन अभिनेता को उनके मुताबिक काम नहीं मिल पाया। फ़िलहाल राहुल सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Amrita Singh: 12 साल बड़े विनोद खन्ना से था इश्क, फिर 13 साल छोटे Saif से क्यों की शादी? रिश्ता टूटने पर ऐसी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत

ताज़ा ख़बरें