Aamir Khan Reacts To SRK’s Dunki Release: पठान और जवान की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद शाहरुख खान की इस साल तीसरी फिल्म डंकी रिलीज होने जा रही है। कई सारी आलोचनाओं के बाद भी लोग डंकी के पहले शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इनमें अभिनेता सुनील शेट्टी भी शामिल हैं। सुनील शेट्टी ने डंकी को लेकर अपने सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी को संबोधित करते हुए लिखा है कि निश्चित रूप से मेरे लिए फिल्म डंकी का पहले दिन का पहला शो है। बड़े पर्दे पर डंकी का जादू देखने का इंतजार नहीं कर सकता। पूरी कास्ट और क्रू को ढेर सारी शुभकामनाएं। सिनेमाघरों में जयकार और तालियां गुंजने दें।
बॉलीवुड के अन्ना के इस पोस्ट पर अभिनेता शाहरुख खान ने जवाब देते हुए लिखा है कि, धन्यवाद अन्ना। लव यू और उम्मीद है कि आप थिएटर में कहानी के साथ हंसेंगे और रोएंगे, जैसा कि हमेशा राजू सर की फिल्मों के साथ होता है। सुनील शेट्टी के अलावा अब राजकुमार हिरानी के 3 इडियट्स में से एक आमिर खान ने भी डंकी को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आमिर खान ने कहा कि राजकुमार हिरानी मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। राजू को 20 साल पूरे करने पर बधाई। हम सभी यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि आपने और शाहरुख ने अपनी आगामी फिल्म डंकी के साथ क्या जादू पैदा किया है। आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
Shaahhh…Raju sir…It’s definitely a First Day First Show for me. Can’t wait for the magic of #Dunki to unfold on the big screen. To the entire cast and crew, break a leg! Let the cheers and applause echo through the theaters. @iamsrk @RajkumarHirani @vickykaushal09 @taapsee pic.twitter.com/gd430w1Rgk
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) December 20, 2023
आमिर खान के अलावा एनिमल स्टार रणबीर कपूर के अलावा विद्या बालन,शरमन जोशी,आर माधवन और तापसी पन्नू व विकी कौशल ने भी राजकुमार हिरानी को बॉलीवुड में 20 साल पूरा करने और डंकी की रिलीज को लेकर अपनी शुभकामनाएं साझा की हैं। आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी ने इससे पहले पीके,3 इडियट्स और संजू जैसी कई कामयाब फिल्में दी हैं। जिसमें उनके साथ कई सारे मझे हुए कलाकारों ने काम किया है और शाहरुख ही अकेले सितारे थे जिन्होने अभी तक राजकुमार हिरानी के साथ काम नहीं किया था।
Thank u Anna. Love u and I hope u laugh and cry in the theater with the story that unfolds as always happens with Raju sir’s films. Big hug https://t.co/sOMlRb9v8T
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 20, 2023
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी का शाहरुख खान के साथ काम करने का सपना भी पूरा हो गया है। अब डंकी फाइनली रिलीज होने जा रही है। देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर डंकी कितनी खरी उतरती है। हालाकि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने स्टैंडिंग अवेशन दी है। अब देखना है कि इस फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े: Salman Khan ने Sohail Khan के बर्थडे पर Paparazzi पर जमकर निकाली भड़ास, बोले पीछे हटो