Salman Khan Gets Upset With Paparazzi At Sohail Khans Birthday: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान आज अपना 53वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में बीती रात छोटे भाई के बर्थडे को सेलीब्रेट करने के लिए ग्रैंड पार्टी का आयोजन मुंबई के एक होटल में किया गया। जहां सलमान खान के साथ ही पूरी खान फैमिली नजर आई। इस मौके पर एक ऐसा मौका भी आया, जब सलमान खान वहां मौजूद पैपराजी को आँख दिखाते नजर आए। अब सलमान आखिर पैपराजी से क्यों गुस्सा थे आइए जानते हैं।
दरअसल पार्टी के बाद जब सब होटल से बाहर निकलने लगे, तो सलमान खान के पिता सलीम खान और मां सलमा खान होटल की सीढ़ियों से बाहर निकले, तो कुछ लोग उन्हे सहारा देकर बाहर लेकर आए। सलमा खान के साथ इस मौके पर संभालते हुए सलमान खान भी मौजूद थे। सलमा खान और सलमान खान को एक साथ देख पैपराजी में तस्वीरें लेने की होड़ सी मच गई और पैपराजी आपस में ही झगड़ने लगे और अफरातफरी सी मच गई। जब सलमान खान ने पैपराजी के इस व्यवहार को देखा, तो उन्हे गुस्सा आ गया और नाराजगी दिखाते हुए सलमान खान ने फिर पैप्स से कहा कि पीछे हट जाओ।
सलमान खान ने हाथे के इशारे से पैपराजी को वहां से हटने के लिए कहा और आँखे भी तरेरते हुए अपनी कार में जाकर बैठ गए। दबंग खान के चेहरे को देखकर साफ लग रहा था कि वो बहुत गुस्से में हैं। बहरहाल ये पहला मौका नहीं है कि जब भाईजान के गुस्से का शिकार मीडिया या पैप्स हुई है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। वहीं अगर सोहेल खान के बर्थडे बैश की बात करें, तो यहां पूरा खान परिवार मौजूद था। इस पार्टी में जहां अर्पिता,अलीजेह,आयुष शर्मा भी मौजूद रहे, वहीं रितेश देशमुख, जेनिलिया देशमुख और बाबा सिद्दीकी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: Suresh Oberoi ने अपने घर में बनाया है No Anger Zone, बोले इस तरीके से पाया अपने गुस्से पर काबू