spot_img
spot_img

जरूर देखें

‘मैं अपने कुत्त्ते का भी नाम आमिर नहीं रखु’-Faisal Khan का यह विवादित बयान हो रहा हैं वायरल

Faisal Khan Explosive Interview Against Aamir Khan: बॉलीवुड के दो भाई आमिर खान (Aamir Khan) और फैसल खान (Faisal Khan) का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। यह दोनों भाई तो हैं लेकिन दोनों में ज़रा भी नहीं पटती हैं। कई इंटरव्यू के दौरान फैसल ने कई बार आमिर की वजह से अपने सामने आई मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की है। बता दे, आमिर खान को इन दिनों कई मुश्किलों का सामना एक के बाद एक करना पड़ रहा हैं। दरअसल ये सिलसिला तब शुरू हुआ जब से आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले से ही इसे बॉयकॉट करने की मांग उठी थी। वही जब फिल्म रिलीज हुई तो आमिर खान के कई पुराने विवादित बयान भी इंटरनेट पर ताजा हो उठे। इसी बीच उनके भाई फैसल खान का भी एक पुराना इंटरव्यू वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमे उन्होंने अपने भाई आमिर खान के बारे में कई विवादित बयान दिए हैं।

आमिर का कहना था फैसल मानसिक रूप से बीमार हैं

आपको बता दे, साल 2007 में आमिर (के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद फैसल दो दिनों के लिए लापता हो गए थे, जिसमें सुपरस्टार पर उन्हें नजरबंद रखने का आरोप लगाया गया था क्योंकि उनका मानना ​​था कि फैसल मानसिक रूप से बीमार हैं। बाद में फैसल ने मीडिया के सामने आकर आमिर खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने खुलासा किया कि आमिर उन्हें उनके पिता द्वारा भेजे गए पैसे से वंचित कर देंगे और उनका करियर भी खराब कर देंगे।

फैसल ने इंटरव्यू में कहा था अपने कुत्ते का नाम आमिर नहीं रखु

वही साल 2008 में लहरें के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, फैसल ने आमिर खान और शाहरुख खान के बीच झड़प पर भी टिप्पणी की थी। इस इंटरव्यू में फैसल ने ये भी बताया कि आमिर के पंचगनी वाले बंगले में रहने वाले कुत्ते को ‘शाहरुख’ बुलाया जाता था। इस पर आगे बात करते हुए फैसल ने भी कहा था कि वो अपने कुत्ते का नाम ‘आमिर’ नहीं रखेंगे क्योंकि कुत्ते वफादार, संवेदनशील और बुद्धिमान होते हैं और उनका ऐसा कहना था कि आमिर में इनमें से कोई भी गुण नहीं है।

दरअसल, उस दौरान सलमान खान और शाहरुख खान का झगड़ा चल रहा था, और उस बीच आमिर खान और शाहरुख खान के बीच भी खटास हो गई थी। वही इस बीच आमिर खान ने अपने एक ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया था कि उनके पेट डॉग का नाम शाहरुख़ हैं और वो उनके तलवे भी चाटता हैं।

फिल्म मेला में साथ में नजर आये थे आमिर खान और फैसल खान

साल 2000 में आई फिल्म मेला में आमिर खान और फैसल खान ने पहली बार एक साथ किसी फिल्म में काम किया था। हलाकि इंटरव्यू में फैसल ने ये भी बताया था कि कैसे आमिर खान की वजह से फिल्म बनने में कई परेशानियां आई। फिल्म के डायरेक्टर से भी आमिर की कई बार लड़ाई हुई। उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि आमिर ने उन्हें फिल्म तक छोड़ने को कह दिया था।

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput से लेकर Vicky Kaushal तक इंजीनियर थे यह सेलेब्स, फिर चढ़ा एक्टिंग का बुखार

Latest Posts

ये भी पढ़ें