Sushant Singh Rajput से लेकर Vicky Kaushal तक इंजीनियर थे यह सेलेब्स, फिर चढ़ा एक्टिंग का बुखार

Bollywood Celebs Who Were Engineers : बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत तक, यह फिल्मी सितारे ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर।

Bollywood Celebs Who Were Engineers : फिल्म इंडस्ट्री में सेलेब्स अपने एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ कर फिल्मों में अपनी किस्मत अजमाया। तो वहीं कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने बकायदा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर डिग्री हासिल की है। आज इंजीनियर्स डे के खास मौके पर हम आपको बताएंगे उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद, जब इन पर एक्टिंग का भूत सवार हो गया अपनी किस्मत आजमाने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गए। हालांकि इन सितारों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आइए जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में….

विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर विक्की कौशल फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की थी।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तापसी पन्नू ने नई दिल्ली के गुरु तेज बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। मगर एक्टिंग का भूत सवार होने के बाद वह इसमें अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गई।

कृति सेनन (Kriti Sanon)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है। मगर आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एक्ट्रेस कृति सेनन ने नोएडा के जेपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की थी।

अमीषा पटेल (Ameesha Patel)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने से पहले अमेरिका के मैसाचुसेट्स में बायो जेनेटिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

सोनू सूद (Sonu Sood)

गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। फिर इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई और अब वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्मों में आने से पहले बायोटेक टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी।

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत न केवल एक शानदार एक्टर थे बल्कि वो पढ़ाई में भी काफी इंटेलिजेंट है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने एआईईई परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल की थी। ऐसे में वह दिल्ली के टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कर रहे थे, मगर उन पर एक्टिंग का ऐसा बुखार चढ़ा उन्होंने इसे बीच में ही छोड़कर मुंबई आ गए।

आर माधवन (R Madhavan)

बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने से पहले फिल्म स्टार आर माधवन भी एक इंजीनियर है। बता दे कि उन्होंने कोल्हापुर के राजाराम कॉलेज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और फिर एक्टिंग का चस्का लगने के बाद वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गए।

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

एक्टर बनने के पहले रितेश देशमुख भी पहले इंजीनियर बनने की तैयारी में थे। रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर से आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में अपनी डिग्री हासिल की थी। मगर सर पर एक्टिंग का जुनून सवार होने के बाद आज वह इंडस्ट्री के टॉप एक्टर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें :  बॉक्स आफिस पर नहीं थम रहा Brahmastra का धमाका, Ranbir और Alia ने छठे दिन भी लहराया परचम

ताज़ा ख़बरें