Mahi Shrivastava की  Jaya का ट्रेलर दर्शकों को आया पसंद, माही बोलीं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके रोंगटे खड़े हो गए थे

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने बताया है कि फिल्म ‘जया’ में उनका किरदार काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।

The Audience Liked  Trailer Of Mahi Shrivastava’s Film Jaya: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों काफी वुमेन सेंट्रिक फिल्में बना रहा है। हाल ही में भोजुपरी में अक्षरा सिंह की फिल्म  ‘अक्षरा’ और आम्रपाली दुबेक की फिल्म ‘विद्या’ देखने को मिली थीं, यह दोनों ही फिल्में महिलाओं के ऊपर पर आधारित थी। अब इसी बीच भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से आज एक और वुमेन सेंट्रिक फिल्म जया का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को इस फिल्म का ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस फिल्म में माही श्रीवास्तव लीड रोल में हैं। 

इस फिल्म का ट्रेलर काफी बेहतरीन हैं। फिल्म के ट्रेलर में माही दो अलग-अलग रूपों में नजर आ रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि माही जात-पात और समाज में अपने सम्मान के हक के लिए लड़ रही है। इस लड़ाई में उकने पिता भी साथ में है और उनके प्रेमी भी, लेकिन फिल्म जया का प्रेमी एक ऊच्च जाति का है तो उसे भी एक छोटी जाति की लड़की से प्यार करने के लिए अपने समान से ही मार खानी पड़ रही है। माही श्रीवास्तव, जया के किरदार में बिल्कुल सटीक लग रही हैं। 

माही को भी इस फिल्म में इस तरह का किरदार निभाना काफी चुनौतीपूर्ण लगा है। माही ने बताया है कि जब वे इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके रोंगटे खड़े हो जाया करते थे। इंडिया डॉट कॉम के अनुसार  माही ने कहा कि, ‘’फिल्म में मुझे सीन के एक-एक एक्सप्रेशन पर काफी ध्यान देना पड़ता था और इसके अलावा बॉडी लैंग्वेज को भी मैनटेन करना होता था। इस फिल्म में जया के किरादर को निभाकर मैंने काफी चीजें सीखी हैं।’’

बता दें कि, फिल्म जया का निर्देशन धीरू यादव द्वारा किया गया है। इस फिल्म को निर्माता रत्नाकर कुमार ने प्रोड्यूस किया है। रत्नाकुमार ने कहा है कि यह फिल्म दर्शकों के ऊपर एक अमिट छाप छोडे़गी।रत्नाकर ने कहा कि इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ एक बहुत बड़ा संदेश भी है। यह फिल्म अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

ये भी पढ़ें: Bobby Deol ने Animal में अपने भाई की मौत की खबर वाले इमोशनल सीन के लिए इस व्यक्ति को किया था याद

ताज़ा ख़बरें