Exclusive: अपनी जान को दांव पर लगाकर खेसारी लाल यादव ने किया ‘संघर्ष 2’ में सबसे खतरनाक स्टंट

भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी फिल्म 'संघर्ष 2' को लेकर चर्चाओं में है। इसी बीच ट्रेंडिंग स्टार ने फिल्म से जुड़ा एक बेहद ही खास सीन के बारे में बात की

Khesari Lal Yadav Exclusive Interview: भोजपुरी फिल्मो के ट्रेंडींग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘संघर्ष 2’ इन दिनों खूब चर्चाओं में है। फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्त्साहित है। फिल्म के पहले सेडुअल की शूटिंग बैंकॉक में की गई और दूसरे सेडुअल की शूटिंग गोरखपुर में पूरी की गई। फिल्म के शूटिंग के दौरान कई फोटोज और वीडियोस भी लीक हुए है जो दर्शको का उत्त्साह और बढ़ा रहे है।

इस फिल्म से खेसारी लाल यादव ने अपना एक लुक लोगो के बीच शेयर किया जिसमे उनके लुक की काफी चर्चा की गई और सोशल मीडिया पर उनका नया लुक काफी वायरल हो गया।

लहरें से खास बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव ने इस फिल्म के एक एक्शन सीन को लेकर बेहद ही खास बात शेयर की। जिसमे उन्होंने बताया की कैसे अपनी जान को दांव पर लगाकर उन्होंने एक्शन सीन की शूटिंग की।

ये भी पढ़े: Nirahua संग Amrapali Dubey लेकर आ रही है ‘कलाकंद’, फर्स्ट लुक है काफी दिलस्चप

Latest Posts

ये भी पढ़ें