Mujhe Kuch Kehna Hain: भोजपुरी के चॉकलेटी अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू, सिजलिंग अभिनेत्री काजल राघवानी और यूट्यूब पर धूम मचाने वाली न्यूकमर श्वेता म्हरा और अनारा गुप्ता की लीड रोल वाली फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवनी की केमेस्ट्री बेहद आकर्षक नजर आई है।
बात अगर ट्रेलर की करें तो इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन के सीन्स की भरमार है, जिसे फिल्म का खूबसूरत गाना जस्टीफाई करता है।