Pradeep Pandey Chintu और Kajal Raghwani की रोमेंटिक जोड़ी इस फिल्म से जल्द करेगी दर्शको का मनोरंजन

प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी स्टारर फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' के रिलीज़ के बारे में फिल्म के कलाकारों ने दी खास जानकारी, देखे वीडियो

Mujhe Kuch Kehna Hain: भोजपुरी फिल्मो के युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी की फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ के रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए दोनों कलाकारो ने वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के जरिये दोनों ने फिल्म के रिलीज़ को लेकर बात की।

कई फिल्मो में नजर आ चुकी यह जोड़ी एक बार फिर इस फिल्म से धमाल मचाने वाली है। प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी की जोड़ी को लेकर फैंस अब काफी उत्त्साहित रहते है।

ये भी पढ़े: फिल्म ‘डार्लिंग’ के सेट से सामने आयी Akshara Singh की कुछ तस्वीरें, नए अंदाज से मचाएगी धमाल

Latest Posts

ये भी पढ़ें